दिल्ली-संघ लोक सेवा आयोग-(यूपीएससी) पांच जून को आयोग की बैठक के बाद अपनी वेबसाइट पर परीक्षाओं का नया कार्यक्रम घोषित करेगा.कोविड-19 के कारण राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का तीसरा चरण समाप्त होने के कुछ दिन बाद स्थिति की समीक्षा के लिए आज यूपीएससी की विशेष बैठक हुई.
कई तरह के प्रतिबंधों के साथ लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के मद्देनजर आयोग ने यह फैसला किया कि परीक्षाओं और साक्षात्कार की प्रक्रियायें फिर शुरू करना फिलहाल संभव नहीं है.आयोग ने केंद्र सरकार और विभिन्न राज्यों में छूट की घोषणा का संज्ञान लेते हुए स्थिति की एक बार फिर समीक्षा करने का फैसला किया.
यह समीक्षा बैठक लॉकडाउन का चौथा चरण समाप्त होने के बाद होगी.विभिन्न परीक्षाओं और साक्षात्कारों के बारे में विद्यार्थियों के समक्ष स्थिति स्पष्ट करने के लिए आयोग पांच जून को बैठक में परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम जारी करेगा.
http;-जेईई मुख्य परीक्षा 18 से 23 जुलाई तक व् नीट की परीक्षा 26 जुलाई को होगी
सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा परीक्षाएं एक से 15 जुलाई तक होंगी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परिक्षाओं के बाकी बचे हुए विषयों के लिए परीक्षा की तिथियां आज घोषित कर दी हैं.बोर्ड ने उत्तर -पूर्वी दिल्ली की कक्षा दस की बोर्ड परीक्षा की पुनरनिर्धारित तिथियां भी घोषित कर दी हैं.
परीक्षाएं आगामी एक से पन्द्रह जुलाई के बीच कराई जाएंगी.सीबीएसई ने परीक्षा देने वाले सभी छात्रों के लिए निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वे सभी परीक्षा के दौरान व्यक्तिगत दूरी बनाए रखने के साथ ही मास्क पहनेंगे और अपने पास सेनेटाइजर रखेंगे.
कक्षा दस की परीक्षाएं एक जुलाई से शुरू होंगी.सबसे पहले सामाजिक विज्ञान का पेपर होगा.दूसरे दिन विज्ञान की परीक्षा होगी। दस जुलाई को हिन्दी के दोनों पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं होगीं और पन्द्रह जुलाई को अंग्रेजी के दोनों कोर्सेस की परीक्षाएं होंगी.
कक्षा 12वीं के लिए एक जुलाई को गृह विज्ञान की परीक्षा होगी और अगले दिन हिन्दी के दोनों पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा होगी। इसी प्रकार 12वीं कक्षा के लिए बिजनेस स्टडीज की परीक्षा नौ जुलाई को निर्धारित की गई है जिसके बाद दस जुलाई को बायो टैक्नॉलाजी की और ग्यारह जुलाई को ज्योग्रोफी की परीक्षा होगी.
कॉयर जियो टेक्सटाइल्स को ग्रामीण सड़क निर्माण की मिली मंजूरी
हमसे जुड़े;-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU