नवरात्र के पावन पर्व पर देश के विभिन्न दुर्गामन्दिर के अलावा स्थापित दुर्गा पंडालो को आकर्षक ढंग से सजाया गया है कही सोने से बनी माँ दुर्गा की प्रतिमा,चंद्रयान तो कही आधुनिक युग के रोजमर्रा की वस्तुयों तो कही पर पर्यावरण के लिए बाटल से बनाया गया पंडाल जो जागरूकता का संदेश देती है का निर्माण किया गया है
#आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में श्रीकन्याका परमेश्वरी मंदिर में लगभग 2 करोड़ रुपए के 4 किलो सोने और करंसी नोटों से सजा देवी देवता और मंदिर के अंदरूनी भाग को बनाया गया है जिसे देखने के लिए भक्त बड़ी संख्या में मन्दिर पहुच रहे है.मन्दिर को किस तरह से सजाया गया है इसके लिए देखे वीडियो
#WATCH Deity goddess and temple interiors decorated with 4 kg gold and currency notes worth approximately Rs 2 crores at Sri Kanyaka Parameswari Temple in Visakhapatnam. #AndhraPradesh pic.twitter.com/JHxry6DLMV
— ANI (@ANI) October 6, 2019