Mahasamund :-जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर ने जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में महासमुंद विकास खंड की शिक्षा व्यवस्था की दुर्गति का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि महासमुंद विकास खंड अंतर्गत हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी विद्यालयों की एक पड़ताल उनके द्वारा किया गया है।
जिला पंचायत सदस्य जुगनू चंद्रकर ने प्रेस को जारी नोट मे बताया कि महासमुंद विकास खंड के 18 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया जिसमें 5 हाई स्कूल, 11 हायर सेकेंडरी स्कूल, 1 बालिका हाई स्कूल, 1 बालिका हायर सेकेंडरी स्कूल शामिल है। शालाओं में अति आवश्यक विषय शिक्षकों की कमी है इन 18 शालाओं में कुल 59 विषय शिक्षकों की कमी है। लैब तकनीशियन, कम्प्यूटर शिक्षक, ग्रंथ पाल, भृत्य, सफाई कर्मचारी, प्राचार्य तक नहीं है। यहां तक कि अपना खुद का भवन के लिए 4 हाई स्कूल और 3 हायर सेकंडरी स्कूल तरस रहे हैं। अहाता निर्माण, साफ पेय जल व्यवस्था आदि का अभाव है।
गुजराती समाज के दुर्गा मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
हजारीबाग झारखण्ड में पकड़ाया जिला जेल से फरार बंदी
एक तरफ शिक्षा विभाग शिक्षा व्यवस्था व शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के नाम पर नए नए तरीके अपनाते हैं लेकिन क्या बुनियादी सुविधाओं , विषय शिक्षकों के अभाव में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कल्पना किया जा सकता है? अभी तक कई स्कूल में अहाता निर्माण पूर्ण नहीं है सायकिल स्टेण्ड नहीं है । हायर सेकेंडरी स्कूल में अलग अलग प्रायोगिक कक्ष नहीं और गुणवत्ता हीन प्रायोगिक सामग्री उच्च अधिकारियों द्वारा बिना मांग के भेजा जाता है। अछोला हाई स्कूल भवन स्कूल को हैंडओवर नहीं हुआ है इसके अलावा भोरिंग हायर सेकेंडरी स्कूल का भवन 15 साल से अधूरा पड़ा है । सोरिद हाई स्कूल का भवन पास है लेकिन निमार्ण कार्य शुरुआत नहीं हुआ है।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
सम्पर्क करे-9993596815