Home खास खबर शासकीय राशि का गबन करने वाले  सचिवों के विरुद्ध करें एफआईआर :...

शासकीय राशि का गबन करने वाले  सचिवों के विरुद्ध करें एफआईआर : कलेक्टर

khaaskhbar

सुकमा:शासकीय राशि का गबन करने वाले पंचायत सचिवों के खिलाफ एफआईआर करने के निर्देश कलेक्टर चंदन कुमार ने दिए। मंगलवार को जिला कार्यालय में आयोजित समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए आबंटित शासकीय राशि का गबन करने वाले सरपंच-सचिवों राशि की वसूली करने के साथ ही सचिवों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए.

  कलेक्टर ने धान के अवैध परिवहन और भण्डारण के विरुद्ध लगातार कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी केन्द्रों में बिचौलियों का एक भी दाना धान नहीं आना चाहिए। वहीं किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए धान खरीदी केन्द्रों का सतत निरीक्षण करने और वहां पाई जाने वाली कमियों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने छिंदगढ़ के सहकारिता निरीक्षक के विरुद्ध कार्य में लापरवाही के कारण स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने सभी कार्यालयों में लोक सेवा गारंटी के तहत दी जाने वाली पंजियों को संधारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री चौपाल, जनदर्शन सहित सभी महत्वपूर्ण पत्रों पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आवारा पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखने के बाद उनके आहार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने गोठानों के निर्माण की प्रगति पर भी असंतोष व्यक्त करते हुए कार्य में गति लाने के निर्देश दिए.

यहाँ पढ़े :मुख्य सचिव ने धान खरीदी केंद्र का किया औचक निरीक्षण,खाद्याधिकारी व प्रबन्धक को लगाई फटकार

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा के दौरान दुर्गम क्षेत्रों के मरीजों को लाने के लिए बाईक एम्बुलेंस की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चि करने के निर्देश दिए। उन्होंने खून की कमी से गंभीर रुप से जुझ रही 83 महिलाओं को रक्त चढ़ाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि 7 ग्राम से कम हिमोग्लोबीन पाई जाने वाली महिलाओं की पुनः स्वास्थ्य जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने मच्छरदानी वितरण के कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए.

यहाँ पढ़े :सेवानिवृत्ति की आयु दो वर्ष बढ़ाने से चार लाख से अधिक श्रमिकों को मिला लाभ

कलेक्टर ने रबी सीजन के लिए बीज उठाव की प्रगति पर असंतोष जाहिर करते हुए कार्य में गति लाने के निर्देश दिए, जिससे निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। उन्होंने रबी फसल की सिंचाई के लिए चिन्हांकित सभी सिंचाई स्त्रोंतो की आवश्यकतानुसार मरम्मत कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग द्वारा की जा रही तालाब खनन की धीमी गति पर भी गहरी नाराजगी जाहिर की। नालों के संरक्षण के लिए शासन के महात्वाकांक्षी कार्यक्रम नरवा के तहत स्वीकृत कार्यों में भी गति लाने के निर्देश दिए। बैठक में वन मंडलाधिकारी आरडी तारम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कुमार कंवर, अपर कलेक्टर  ओपी कोसरिया सहित जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे.

 

हमसे जुड़े :-