शहर के इन पांच स्थानों पर लगेगी सब्जी मार्केट

0606 बाजार

महासमुंद-बिन्नी बाई सब्जी बाजार कंटेनमेंट जोन में आने के कारण नगर पालिका द्वारा सब्जी बाजार के लिए पांच स्थानों का चयन किया गया है। थोक व्यापारी कृषि उपज मंड़ी में लगेंगे और चिल्हर बिक्रेताओं को सुविधा अनुसार नगरीय सीमा के विभिन्न वार्ड में पसरा लगाएं जाने की व्यवस्था की गई है।

महामाया एवं बिन्नी बाई सब्जी मार्केट के बीच कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद से बस स्टैंड सहित पूरा मार्केट को पूरी तरह सील कर दिया गया है। वहीं जान भी जहान भी की तर्ज पर लोगों को सब्जी के लिए दिक्कतें न हो इस के लिए पांच स्थानों पर चिल्हर पसरा लगाए जाएंगे।

इस को लेकर शनिवार को पिटियाझर स्थित कृषि उपज मंडी प्रागंण में नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर एवं थोक तथा चिल्हर सब्जी बिक्रेताओं के बीच घंटे भर चर्चा चली। इस दौरान चिल्हर सब्जी बिक्रेता चाहते थे कि बरसात शुरू होने को है, ऐसे में खुले स्थान पर पसरा लगाने में परेशानियां का सामना करना पड़ सकता है।

शहर के अलग अलग वार्डों के नौ स्थानों पर 26 मार्च से लगेगा सब्जी बाजार

इस पर पालिका अध्यक्ष ने समझाइश दी है कि अभी फिलहाल चिन्हित स्थान पर ही  का बिक्रय किया जाएं। बरसात शुरू होने की स्थिति में अन्य व्यवस्था की जाएगी। घंटे भर की चर्चा के बाद व्यापारियों में सहमति बन पाई। रविवार से वार्ड क्रमांक 2 ईमलीभाठा के रावणभाठा मैदान में सब्जी बाजार लगाया जाएगा। इस सब्जी बाजार में शासन के दिशानिर्देशों का पालन कराने, सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए नगर पालिका द्वारा सेवाराम शर्मा एवं गजेन्द्र यादव की ड्यूटी लगाई गई है।

सब्जी बाजार में व्यापारियों में उस वक्त खलबली मच गई जब CMO ने किया सवाल जवाब

इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 18, श्रीराम मंदिर प्रांगण में करण कुमार यादव, भागवत पेंदरिया, वार्ड क्रमांक 19, पुरानी मंड़ी में इंदर सिंह ठाकुर एवं चंद्रशेखर पाटकर और जितेन्द्र महंती, वार्ड नंबर 20, आदर्श शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में कृष्ण कुमार वैष्णव, जय किशन सोनी तथा वार्ड नंबर 28, के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने पसरा लगाया जाएगा। यहां नियमों का पालन कराने सीताराम तेलक तथा सुभम सोना को जिम्मेदारी दी गई है।

पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने शहर के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए सब्जी मार्केट हो या किराना दुकान जहां कहीं भी जाए मास्क का उपयोग एवं एक निश्चित दूरी बनाए रखना जरूरी है।