वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विभिन्न देशों में भारतीय उच्चायुक्तों व राजदूतों से किया संवाद पीएम ने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 महामारी पर चर्चा के लिए सोमवार को विभिन्न भारतीय दूतावासों और उच्‍चायोगों के प्रमुखों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत की.प्रधानमंत्री ने कहा कि असाधारण समय में असाधारण समाधानों की आवश्‍यकता होती है, इसलिए ज्‍यादातर विश्‍व ने खुद को क्‍वारंटीन कर लिया है. उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए ऐसा कदम आवश्‍यक था और इससे बचा नहीं जा सकता था. उन्‍होंने कहा कि वैश्विक प्रणाली को बंद करने से अंतरराष्ट्रीय परिवहन प्रणाली, वित्‍तीय बाजारों और वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था पर अत्‍यधिक तथा दूरगामी प्रभाव हुए हैं.

https;-दिल्ली के धार्मिक समागम में शामिल छह लोगों की तेलंगाना में मौत

प्रधानमंत्री ने संकट के समय विदेशों में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए उच्चायुक्तों के प्रयासों की सराहना की. उन्‍होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल लोगों से आग्रह किया कि वे अपने स्‍वास्‍थ्‍य और सुरक्षा के लिए कदम उठाएं तथा अपने परिवारों और अपनी टीम को सुरक्षित बनाएं. प्रधानमंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर प्रतिबंधों की अनिश्चितता के मद्देनजर विदेशों में रह रहे भारतीयों पर ध्‍यान दिया जाए. उन्‍होंने कहा कि वे सतर्क रहें और अपनी तैनाती से संबंधित देशों में श्रेष्‍ठ उपायों, नवाचारों और वैज्ञानिक खोज तथा चिकित्‍सा उपकरण की खरीद के स्रोतों की पहचान करें. पेइचिंग, वाशिंगटन डीसी, तेहरान, रोम, बर्लिन, काठमांडू, आबूधाबी, काबुल, माली और सिओल में राजदूतों ने प्रधानमंत्री को सहयोग का आश्‍वासन दिया.

https;-टोक्यो ओलंपिक अब 2021 में 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच होगा

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook:https:dailynewsservices/

WatsApp:https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU