टोक्यो ओलंपिक गेम्स के नए शेड्यूल का एलान कर दिया गया है. कोरोनावायरस के कारण टोक्यो ओलंपिक को एक साल के लिए टाल दिया गया.इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने टोक्यो में अगले साल होने वाले आयोजन के लिए नई तारीखों का एलान कर दिया है. ओलंपिक खेलों का आयोजन 2021 में 23 जुलाई से 8 अगस्त के बीच होगा. इससे पहले खेलों का आयोजन 2020 में 24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच होना था.
https;-कोविड-19 से लड़ने के लिए एक लाख रुपये युवा निशानेबाज़ मनु भाकर ने दिए
कोरोना वायरस के चलते खेलों को एक साल के लिए टाल दिया गया. वहीं पैरालंपिक गेम्स का आयोजन 24 अगस्त से 5 सितंबर 2021 के बीच होगा.पिछले हफ्ते इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने ओलंपिक खेलों को टाले जाने का एलान किया था. जापान के पीएम शिंजो आबे ने ओलंपिक खेलों को टाले जाने की सिफारिश ओलंपिक कमेटी को की थी. पीएम की सिफारिश को मानते हुए ओलंपिक कमेटी ने खेलों को एक साल के लिए टालने का फैसला किया.
https;-किसानों को तीन प्रतिशत तत्काल भुगतान छूट लाभ 31 मई तक
हमसे जुड़े;-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook:https:dailynewsservices/
WatsApp:https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
रामायण, महाभारत के बाद दूरदर्शन पर शक्तिमान समेत 5 नए शो का प्रसारण https://t.co/3FRjqrQRer via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 31, 2020