विपक्षी नेताओं का फोन टैपिंग महाराष्ट्र की परंपरा नहीं है;-पूर्व सीएम व् भाजपा नेता देवेंद्र फड़नवीस

साभार ANI

शिवसेना के वरिष्ट नेता संजय राउत का कहना है कि इन दिनों राजनीति में फोन टैपिंग होती है. मैं इस मुद्दे को  बहुत गंभीरता से नहीं लेता. गृह मंत्रालय को फोन टैपिंग करने और अपने विरोधियों पर नजर रखने की आदत है. लेकिन फोन टैपिंग में लिप्त होने के बावजूद भी हमने महाराष्ट्र में सरकार का गठन किया है.

वही इस मामले पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख का कहना है कि  जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी तो लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले उन्होंने कांग्रेस-एनसीपी के नेताओं के फोन टैप किए थे। आरोप हैं कि उन्होंने सरकार के पैसे पर Isreal का सॉफ्टवेयर खरीदा था और इसका इस्तेमाल फोन टैप करने के लिए किया था. हम इस मामले की जांच कर रहे हैं.

 

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और भाजपा नेता देवेंद्र फड़नवीस का फोन टैपिंग मामले मे  कहना है कि विपक्षी नेताओं का फोन टैपिंग महाराष्ट्र की परंपरा नहीं है. हमारे सरकार ने ऐसा आदेश कभी नहीं दिया। वर्तमान राज्य सरकार किसी भी एजेंसी द्वारा किसी भी जांच करने के लिए स्वतंत्र है. महाराष्ट्र के भाजपा  सरकार में शिवसेना के नेता भी राज्य गृह मंत्रालय का हिस्सा थे.

 

अधिक समाचार के लिए अंत में देखें-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST