लाॅकडाउन में फंसे दूसरे प्रदेश के लोगों की मदद में बढ़े हाथ,विधायक की पहल पर समाजसेवी युवाओं ने की राशन सामानों की व्यवस्था
महासमुंद। लाॅकडाउन के दौरान जिले में फंसे दूसरे राज्य के लोगों की मदद में भी लोग सामने आ रहे हैं। बागबाहरा इलाके के गांजर में ठहराए गए दूसरे प्रदेश के लोगों की सहायता के लिए विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर पुष्कर चंद्राकर के नेतृत्व में समाजसेवी युवाओं ने राशन की व्यवस्था की।
यह भी पढ़े;-अपने जन्म दिवस पर दीपक ने 2 लाख 50 हजार व् आस्था ने 1 लाख रूपय दी सहायतार्थ राशि
गौरतलब है कि पिछले दिनों लाॅकडाउन के दौरान बागबाहरा पुलिस ने ट्रक से राजस्थान जा रहे कुछ लोगों का पकड़ा। ऐहतियात के तौर पर सभी को स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए प्री- मैट्रीक बालक छात्रावास गांजर में ले जाकर क्वारंनटाईन किया गया। साथ ही सभी व्यक्तियों का मेडिकल टीम के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इधर इसकी जानकारी मिलने पर विधायक विनोद चंद्राकर ने समाजसेवी युवाओं से संपर्क साधा। बाद इसके पुष्कर चंद्राकर के नेतृत्व में 75 किलो गेहूं आटा, 50 किलो अरहर दाल, 50किलो आलू, 50 किलो प्याज, 20 किलो चना, 20 किलो शक्कर, 2 किलो चाय पत्ती व विटामिन सी के रूप में ताजा नींबू प्रदान किया गया। इस सेवा कार्य में संजय चंद्राकर, रवि चंद्राकर, गांधी चंद्राकर, जितेंद्र कुमार आदि ने योगदान दिया। पुष्कर चंद्राकर ने बताया कि समय-समय पर छात्रावास पहुंचकर उनका हाल-चाल भी लिया जा रहा है।
यह भी पढ़े;-गरीबों को खाद्य सामग्री पहुंचाने पर मोदी सरकार की एक बड़ी पहल
अच्छी खबर-बीते तीन दिनों से प्रदेश में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं https://t.co/cYEzvt1Yqc via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) April 8, 2020