राज्यपाल को कांग्रेस विधायक दल ने ज्ञापन सौंपा
रायपुर:राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज राजभवन में विधायक मोहन मरकाम के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक दल के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की और सारकेगुड़ा मुठभेड़ के संबंध में ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमण्डल ने प्रत्येक प्रभावित परिवार को 20 लाख रूपए मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी और दोषियों पर कार्यवाही की मांग की। राज्यपाल ने प्रतिनिधिमण्डल को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु आश्वस्त किया। राज्यपाल ने विधायकों से कहा कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र में 5वीं अनुसूची के प्रावधानों और पेसा कानून का विशेष रूप से ध्यान रखें और उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित करे.
यहाँ पढ़े :सुंदर ने किया आविष्कार पानी से चलेगा भारी वाहन,प्रदूषण से मिलेगी मुक्ति
साथ ही यह देखें कि आम जनता को इनके प्रावधानों का लाभ मिले। उइके ने कहा कि वे जल्द ही पांचवी अनुसूची के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों का दौरा करेंगी और आमजनों की समस्याओं से अवगत होंगी। इस अवसर पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, विधायकगण सर्वश्री लखेश्वर बघेल, खेलसाय सिंह, संतराम नेताम, विक्रम शाह मंडावी, बृहस्पति सिंह, डॉ. प्रीतम राम, इंदरशाह मंडावी, अनूप नाग, शिशुपाल सोरी, राजमन बेंजाम और लक्ष्मी ध्रुव, देवती कर्मा उपस्थित थे.
हमसे जुड़े :-
Twitter:https://mobile.twitter.com/DNS11502659