महासमुन्द :खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2019-20 में जिले के सभी विकासखण्ड में विकासखण्ड स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन 06 फरवरी 2020 को सुबह 7.30 बजे से किया जाएगा। जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार घृतलहरे ने बताया कि विकासखण्ड सरायपाली में थाना चौक से बालसी रोड़ तक, विकासखण्ड बसना में जगदीशपुर रोड़ से रेमड़ा रोड़ तक, विकासखण्ड पिथौरा में बार चौक से बया रोड़ तक, विकासखण्ड बागबाहरा में तहसील कार्यालय से झलप रोड़ तक तथा विकासखण्ड महासमुन्द का आयोजन तुमगांव में किया जाएगा। इसके लिए प्रतिभागी 06 फरवरी 2020 को सुबह 07.00 बजे तक अपना पंजीयन करा सकतें है.
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए विकासखण्ड सरायपाली में हेमसागर कैंवर्त-9926143905, 9131930899, बसना में दुर्योधन पटेल-9691095910, पिथौरा में गौरीशंकर पटेल- 9754888003, बागबाहरा में हिरेन्द्र देवांगन 9009187503, महासमुन्द डॉ. सुनील कुमार भोई-9669904304, 9827195173 के मोबाईल नम्बर पर तथा कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग-9617500748, 9770752697 में संपर्क कर सकते है। विकासखण्ड स्तर पर विजेता दस महिला एवं दस पुरूष धावकों को क्रमशः प्रथम-1000, द्वितीय-500, तृतीय-300, चतुर्थ-200 तथा पॉचवां से दसवां तक 100-100 रूपए का नगद पुरस्कार प्रदाय किया जाएगा.
जिला स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन 11 फरवरी 2020 को सवेरे 07.30 बजे बरौंडा चौक से बागबाहरा रोड़ तक किया जाएगा, जिसमें विकासखण्डों से चयनित 15 महिला एवं 15 पुरूष धावक शामिल होंगे। जिला स्तर पर विजेता धावकों को क्रमशः प्रथम-5000, द्वितीय-2500, तृतीय-1500, चतुर्थ-1000, पॉचवां-500 तथा छठवां से दसवां तक 250-250 रूपये का नगद पुरस्कार प्रदाय किया जाएगा.
हाथी प्रभावित गांवों में सोलर लाइट लगाने सीएम से मिले विधायक – https://t.co/H1JjdLrJzj via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 30, 2020
खेल गतिविधियों में उल्लेखनीय योगदान के लिये इमरान अली हुए सम्मानित https://t.co/yeE5B2UvPl via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 30, 2020