महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर एवं वार्ड के वरिष्ठ नागरिक बहुरसिंग पटेल ने 17 के नया तालाब मार्ग पर 16 लाख की लागत से नवनिर्मित कांक्रीटीकरण सड़क का भूमि पूजन किया।
स्वामी विवेकानंद वार्ड क्रमांक 17 के नागरिकों ने आवागमन के लिए सड़क निर्माण की मांग की थी। उक्त मांग और आवश्यकताओं को देखते हुए पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कांक्रीटीकरण के लिए 16 लाख रुपए की स्वीकृति दी है। जिसका मंगलवार को नागरिकों की उपस्थिति में भूमि पूजन किया गया।
पेयजल के लिए सालभर जूझने वाले वार्डवासीयों की समस्या का निदान किया पालिकाध्यक्ष ने
इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने बरसात के पूर्व निर्माण कार्य को पूरा करने को कहा है। वहीं निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने की हिदायत भी दी है। पालिका अध्यक्ष ने वार्ड के वरिष्ठ लोगों को निर्माण कार्य को अपनी देखरेख में कराने की बात कही है। वहीं तालाब मार्ग से लगे रंगमंच का भी अवलोकन किया। पालिका अध्यक्ष ने निर्माण की धीमी गति देख नाराजगी जताई।
पालिका अध्यक्ष ने इंजीनियर से ठेकेदार में कसावट के साथ काम में तेजी लाने को कहा है। इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने 5 दिनों में सिर्फ बेस ढ़लाई करने पर ठेकेदार को फटकार लगाई। पालिका अध्यक्ष ने कहा बारिश से पहले काम पूरी तरह समाप्त हो जाने चाहिए। इस अवसर पर सभापति एवं पार्षद राजेन्द्र चंद्राकर, अमन चंद्राकर, एल्डरमैन सुनील चंद्राकर, लिलेश (लक्की) चंद्राकर, दुष्यंत चंद्राकर, महावीर चंद्राकर, अभियंता अमन चंद्राकर सहित मोहल्लेवासी उपस्थित थे।
हमसे जुड़े;-