धमतरी -भारतीय वायुसेना द्वारा जिले में पहली बार भर्ती रैली का 13 अक्टूबर से आयोजन किया जा रहा है। पहले चरण में शामिल रहे 3049 अभ्यर्थियों में 122 का चयन अंतिम रूप से हुआ। भर्ती रैली के दूसरे चरण में आज धमतरी सहित प्रदेश 14 जिलों के अभ्यर्थी सुबह पांच बजे से रैली में शामिल होकर अपनी शारीरिक एवं मानसिक योग्यता व क्षमता की परीक्षा दिलाई। आज प्रदेश भर से आए कुल दो हजार 369 अभ्यर्थी इसमें शामिल हुए।
स्थानीय आमातालाब रोड स्थित पंढरीराव कृदत्त इनडोर स्टेडियम में आयोजित भर्ती रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों पहले टोकन वितरित किया गया, फिर उन्हें वायुसेना के अधिकारियों के द्वारा भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी गई। इसके उपरांत अभ्यर्थियों की ऊंचाई मापी गई। तत्पश्चात् 165 सेंटीमीटर या इससे अधिक ऊंचाई वाले अभ्यर्थियों के शैक्षणिक अर्हता प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र सहित एवं अन्य दस्तावेजों का परीक्षण सेना के अधिकारियों के द्वारा किया गया। दस्तावेज में किसी प्रकार की आशंका होने पर मौके पर मौजूद राजस्व अधिकारियों से उसका परीक्षण कराया जाता है।
अभ्यर्थी के शरीर पर टैटू आदि की जांच करने के उपरांत उन्हें कन्सेंट फॉर्म भरवाकर दौड़ में शामिल होने हेतु क्रमशः चेस्ट नंबर वितरित किए गए। इसके बाद अभ्यर्थियों को स्टेडियम के पीछे तैयार किए गए रनिंग ट्रैक पर 100 की संख्या में चार राउण्ड, यानी 1600 मीटर दौड़ाया गया। छह मिनट 30 सेकण्ड में दौड़ पूरी करने वाले अभ्यर्थियों के द्वितीय स्तर का शारीरिक परीक्षण (पीएफटी-2) किया गया, जिसमें पुशअप, सिटअप व स्कॉट्स शामिल हैं। तत्पश्चात् इसमें सफल रहे अभ्यर्थियों को स्टेडियम के हाल में 400-400 की संख्या में लिखित परीक्षा में शामिल किया गया। इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को अगले दिन मेडिकल फिटनेस टेस्ट तथा उसके बाद सामूहिक चर्चा में भाग लेना पड़ता है। इसके बाद सफल अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची भारतीय वायुसेना के द्वारा जारी की जाती है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर रजत बंसल की विशेष पहल पर जिले में पहली बार वायुसेना भर्ती रैली का आयोजन 13 अक्टूबर से किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश भर के सभी 27 जिलों के अभ्यर्थी शामिल हुए। पहले चरण में 13 जिले के अभ्यर्थी तथा आज से आयोजित दूसरे चरण में 14 जिलों के अभ्यर्थी रैली में सम्मिलित हुए, जिसमें धमतरी जिला सहित रायपुर, बलौदाबाजार, बलरामपुर, बेमेतरा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कवर्धा, कोरबा, कोरिया, मुंगेली, सरगुजा तथा सूरजपुर जिला सम्मिलित हैं।
आज सुबह कलेक्टर ने भर्ती स्थल पर पहुंचकर दौड़ में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को हरी झण्डी दिखाई। तत्पश्चात् उन्होंने विभिन्न शारीरिक एवं मानसिक परीक्षण युनिट कैम्प का अवलोकन किया। साथ ही कलेक्टर एवं रैली के इंचार्ज कर्नल रिपुदमन सिंह ने रैली में शामिल उम्मीदवारों की हौसला-अफजाई भी की। बाहर जिले से आने वाले अभ्यर्थियों को ठहराने जिला प्रशासन द्वारा निःशुल्क व्यवस्था की गई है। स्थानीय मराठामंगल भवन, विंध्यवासिनी वार्ड के सामुदायिक भवन, कोड़ूमल धर्मशाला में अभ्यर्थियों को ठहराया गया था।