लॉरेस स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड सचिन तेंदुलकर को 2011 वर्ल्ड कप विनिंग मोमेंट के लिए

महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने जीता लॉरेस स्पोर्टिंग मूमेन्ट अवार्ड, 2011 क्रिकेट विश्व जीतने के बाद युवा खिलाड़ियों द्वारा सचिन तेंदुलकर को कंधों पर उठाकर किए गए विक्ट्री लैप को पिछले 20 साल का सर्वश्रेष्ठ स्पोर्टिंग मूमेन्ट चुना गया। फॉर्मलूा वन चैम्पियन लुइस हैमिल्टन और बार्सिलोना के फॉरवर्ड लॉयनल मैसी स्पोर्टमैन ऑफ द इयर के संयुक्त विजेता घोषित।बर्लिन में आयोजित लॉरियस अवार्डस का 20वां संस्करण कई मायनों में खास रहा। फॉर्मलूा वन चैम्पियन लुइस हैमिल्टन और बार्सिलोना के फॉरवर्ड लॉयनल मैसी , दोनों खिलाड़ियों को स्पोर्टमैन ऑफ द इयर का संयुक्त विजेता घोषित किया गया क्योंकि अवार्डस के 20 साल के इतिहास में पहली बार वोटिंग टाई रही।

https;-रिटायर्ड शिक्षक के जीपीएफ की राशि 2 साल बाद भी बीईओ के बाबू ने नही की जारी-शिकायत

मर्सिडीज़ ड्राइवर हैमिल्टन ने 2019 में छठी बार फॉर्मूला वन विश्व चैम्पियनशिप जीती थी। वहीं मैसी ने रिकॉर्ड छठी बार बैलन डि ओर जीता था। भारत के लिए भी पुरस्कार समारोह यादगार रहा। 2011 क्रिकेट विश्व जीतने के बाद युवा खिलाड़ियों द्वारा सचिन तेंदुलकर को कंधों पर उठाकर किए गए विक्ट्री लैप यानि “carried on the shoulders of a nation” को पिछले 20 साल का सर्वश्रेष्ठ स्पोर्टिंग मूमेन्ट चुना गया।

https;-बैंक लुटने के लिए आया बंदूकधारी नकाबपोश सायरन बजते ही डर के मारे बिना लुटे ही भागा

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST