रेल मंत्री ने कोलकाता में ईस्‍ट वेस्‍ट मेेट्रो रेल कॉरिडोर के पहले चरण का किया उद्घाटन

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कल शाम कोलकाता में ईस्ट-वेस्ट मेट्रो रेल के पहले चरण का उद्घाटन किया। सॉल्ट लेक के सेक्टर पांच और सॉल्ट लेक स्टेडियम के बीच लगभग छह  किलोमीटर दूरी की सेवाएं आज शुरू होंगी। रेल मंत्री गोयल ने घोषणा की कि बाकी दस दशमलव छह किलोमीटर की ईस्ट-वेस्ट मेट्रो लाइन का काम दिसम्बर 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा।रेल मंत्री गोयल ने इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के लिए कई अन्य रेल परियोजनाएं शुरु कीं और राष्ट्र को समर्पित कीं।ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के पहले चरण पर दो हजार चार सौ करोड़ रुपये से अधिक राशि खर्च हुई है। काम पूरा हो जाने पर इस मेट्रो के जरिए कोलकाता और हावड़ा आपस में जुड़ जाएंगे। पानी के भीतर रेल लाइन वाली यह देश की पहली सेवा होगी, जिसमें हुगली नदी के नीचे एक सुरंग के जरिए रेलगाड़ियां चलेंगी।

https;-पटियाला हाउस कोर्ट ने बुकी संजीव चावला की 12-दिन पुलिस की हिरासत में भेजा

 

राजीव बंसल एयर इंडिया के अध्‍यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्‍त

सरकार ने नागालैंड कैडर के 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी राजीव बंसल को एयर इंडिया का अध्‍यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्‍त किया। श्री बंसल फिलहाल पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में अपर सचिव के तौर पर कार्यरत हैं।उत्‍तर प्रदेश कैडर के 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी देबाशीष पांडा को वित्‍तीय सेवा विभाग में सचिव नियुक्‍त किया गया है। गुजरात कैडर के 1987 बैच के आई ए एस अधिकारी राजकुमार को रक्षा उत्‍पादन सचिव बनाया गया है। भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण की महानिदेशक ऊषा शर्मा को युवा मामलों का सचिव नियुक्‍त किया गया है। खाद्य सुरक्षा और भारतीय मानक प्राधिकरण के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी पवन कुमार अग्रवाल उपभोक्‍ता मामलों के सचिव होंगे। राजीव रंजन को मत्‍स्‍य विभाग का सचिव बनाया गया है जबकि सरस्‍वती प्रसाद अनुसूचित जनजाति राष्‍ट्रीय आयोग के सचिव नियुक्‍त किए गए हैं।

https;-किसान क्रेडिट कार्ड योजना-किसानों को तीन लाख रूपए तक के ऋण के लिए प्रोसेसिंग शुल्क माफ

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST