Home खास खबर ” राष्ट्रीय कोरोना नायक सम्मान 2020″से सम्मानित हुई सुभाषिनी पाणीग्राही

” राष्ट्रीय कोरोना नायक सम्मान 2020″से सम्मानित हुई सुभाषिनी पाणीग्राही

सम्मान-1506

महासमुंद-सेवा निवृत्त शिक्षिका एवम् समाज सेविका सुभाषिनी पाणीग्राही को संपर्क क्रांति जयपुर दिल्ली द्वारा ” राष्ट्रीय कोरोना नायक सम्मान 2020″प्रदान किया है। वैश्विक महामारी COVID-19 के लॉक डाउन अवधि में राष्ट्र के एक जिम्मेदार नागरिक के दायित्व निर्वहन करते हुए स्वयं के द्वारा मास्क सिलाई कर निशुल्क वितरण एवम् कुछ जरूरत वाले लोगों को सूखा राशन प्रदान करने पर यह सम्मान दिया गया.

गौरतलब है कि सुभाषिनी पाणीग्राही गंभीर अस्थिबाधित (घुटना) रोग ग्रस्त हैं लेकिन इस वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को रोकने सेवा कार्य के जज्बे के कारण खु़द सिलाई कर 700  मास्क विशेषकर दिव्यांग जनों ,निराश्रित एवम्  वृद्धाश्रम आदि को निशुल्क वितरित किया।

मानवीय उद्देश्य का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस करती हु-वैज्ञानिक चंद्रबाली

सम्मान-1_1506

राष्ट्रीय कोरोना नायक सम्मान संप्रेषित करते हुए संपर्क क्रांति के संपादक शिव विनायक शर्मा  ने लिखा है कि हम आपको एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर इस सम्मान से अलंकृत करना चाहते थे लेकिन महामारी से बचने हम सामूहिक कार्यक्रमों में एक जगह एकत्रित ना हो,जिसे आप समझ सकती हैं।आपके कार्यों से पता चलता है कि मानवता आपका धर्म,समाजसेवा आपकी जाति, दया एवम् करुणा आपके आभूषण ,सर्वजन हिताय,सर्वजन सुखाय आपके जीवन का मूलमंत्र है ।

विश्वयापी कोरोना महामारी के आपातकालीन लॉक डाउन के कठिन समय में जब पूरा देश संकट से गुजर रहा है,ऐसी परिस्थिति में कोरोना महामारी के खिलाफ प्रथम पंक्ति के नायक के रूप में कुछ लोग सजगता से कार्य करते हैं पर दिखाई नहीं देते ठीक वैसे जैसे नीव के पत्थरों पर पूरी इमारत की बुनियाद टिकी होती है लेकिन दिखाई नहीं देते है.आपने जो भी कार्य किए हैं मानवीय संवेदनाओं को प्राथमिकता दी है।

‘जइया मिर्च‘ पर शोध के लिए छत्तीसगढ़ के किसान को मिला राष्ट्रीय सम्मान-

जुड़िये हमसे :-***

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU