राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जागरूकता की दिलाई गई शपथ

राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ राज्य को कुष्ठ मुक्त बनाने के लिए सभी विकास खंडों में निशुल्क त्वचा जांच परीक्षण उपचार में परामर्श की सेवाएं दी जाती है।30 जनवरी से 13 फरवरी 2020 स्पर्श चर्म रोग जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्र नारी के शासकीय हाई स्कूल नारी एवं शासकीय कन्या माध्यमिक शाला नारी, शासकीय प्राथमिक विद्यालय नारी में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक हरिशंकर साहू के नेतृत्व में कुष्ठ जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कलेक्टर के निर्देशानुसार समस्त शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को कुष्ठ रोगियों से भेदभाव नहीं करने एवं अपने आसपास में कुष्ठ रोग के प्रति जन जागरूकता प्रचार के लिए शपथ दिलाया गया।

https;-4 लाख 70 हजार रुपए के नकली नोट के साथ 6 लोग गिरफ्तार

सभी सरकारी व स्वास्थ्य केंद्र पर जांच मुक्त किया जाता है इसका उपचार नई दवाओं एमडीटी से किया जाता है जो कि स्वास्थ्य केंद्र में बिल्कुल फ्री में मिलता है एमडीटी की दवाई खाने से कुष्ठ पूरी तरह से ठीक हो जाता है.स्वास्थ विभाग से हरिशंकर साहू आर एच ओ, रश्मि साहू आर एच ओ ,  अनामिका ठाकुर सीएच्ओ संस्था के प्राचार्य  पीके ध्रुव,अरुण टंडन  ध्रुव सर,रंजन साहू, विनोद दीवान,प्रियंका,नम्रता अवस्थी, निषाद सर एवं मितानिन लोग उपस्थित रहे।

https;-आईसीसी एक दिवसीय क्रिकेट रैंकिंग में विराट कोहली शीर्ष पर और रोहित शर्मा दूसरे स्‍थान पर

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST