राज्यपाल के हाथों जिले की स्काउट्स गाईडस की टीम सम्मानित

बलौदाबाजार -भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य पुरस्कार प्रमाण पत्र वितरण एवं अलंकरण समारोह का आयोजन राजभवन के दरबार हाल में आयोजित किया गया। राज्यपाल अनुसुइया उइके के कर कमलों से बलौदाबाजार जिले के चयनित स्काउट्स-गाइड्स को जहां प्रमाण पत्र प्रदान किया गया वहीं बलौदाबाजार जिले को सेंसेक्स की राशि जमा करने में प्रथम स्थान हासिल करने पर बलौदाबाजार जिला शिक्षाधिकारी आरके वर्मा एवं जिलाध्यक्ष रामाधार पटेल को थैंक्स बैज प्रदान कर सम्मानित किया गया।

https;-मॉ महामाया सिद्ध शक्ति पीठ के तालाब के संरक्षण पर एक नई पहल

बलौदाबाजार जिले के वरिष्ठ स्काउटर एवं सहायक राज्य संगठन आयुक्त खोड़सराम कश्यप को उनके दीर्घकालीन सेवा के लिए राज्यपाल पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अलंकरण समारोह राज्य मुख्य आयुक्त एवं विधायक विनोद  चंद्राकर एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी विशेष रूप से उपस्थित थे। राज्यपाल ने इस अवसर पर प्रत्येक वर्ष उत्कृष्ट तीन-तीन स्काउट्स-गाइड्स को 10-10 हजार रु. , दो-दो रोवर-रेंजर को 5-5 हजार रु.एवं तीन-तीन स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन को 10-10 हजार रु. नगद राशि एवं राज्यपाल पदक से सम्मानित करने की घोषणा की। राज्यपाल ने पिछले तीन सालों में आयोजित राज्य पुरस्कार शिविर के लगभग 250 कामयाब स्काउट-गाईड एवं रोवर रेंजरों का पुरस्कृत किया।

https;-करोना वायरस से एक ही दिन में 242 लोगों की मौत,साथ ही करीब 15,000 नए मामले की पुष्टि

राजभवन में आयोजित समारोह में बलौदाबाजार जिले से चयनित स्काउट्स जीवेश कुमार पिता राजभूषण, महेश्वर पिता गरहन प्रसाद, रोवर अमितदास पिता तारणदास, गाइड्स कु. रितु पिता कृष्णकुमार, कु. कविता पिता गणेशराम, रेंजर कु. रीता पिता साहनीराम को राज्यपाल के कर कमलों से प्रमाण पत्र प्राप्त कर सम्मानित होने का अवसर मिला। इस अवसर पर पूर्व राज्य सचिव डी के साखरे, जिला संगठन आयुक्त बीडी राउत, पलारी विखं सचिव रामखिलावन साहू रेंजर लीडर निर्मला साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे। राज्यपाल के हाथों सम्मानित होने वाले स्काउट एवं गाइड एवं बलौदाबाजार जिले का नाम रोशन करने वाली पूरी टीम को जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, एसपी नीतू कमल, जिला प्रशिक्षण आयुक्त शंकरलाल साहू,आदि ने बधाई दी है।

https;-प्रदेश के 725 स्कूलों में कम्प्यूटर लैब और 1874 विद्यालयों में ई-क्लास रूम

o Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST