71वें गणतंत्र दिवस समारोह की सभी जरूरी तैयारियां कर ली गई है। मुख्य समारोह कल नई दिल्ली राजपथ में होगा, जहां राष्ट्रपति परेड की सलामी लेंगे। इस वर्ष ब्राजील के राष्ट्रपति जाइर मेसियस बोल्सुनारो गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि होंगे। 16 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश तथा छह मंत्रालय गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेंगे।
https;-एक हजार पांच सौ कोच भर्ती करने का लिया गया है निर्णय-खेल मंत्री किरेन रिजिजु
https;-107 लीटर शराब एवं 2650 किलो लाहन बरामद कर 10 आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही
इस वर्ष की गणतंत्र दिवस परेड का मुख्य आकर्षण हाल ही में शामिल किए गए चिनूक और अपाचे हेलीकॉप्टरों सहित सुखोई और अत्याधुनिक हल्के हेलीकॉप्टरों का फ्लाई पास्ट रहेगा। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महिला दल का मोटर साइकिल प्रदर्शन और सशस्त्र सेनाओं, अर्द्धसैनिक बलों, दिल्ली पुलिस, एनसीसी की टुकडि़यों तथा सेना के 13 बैंड्स का मार्च भी आकर्षण का केंद्र रहेगा। इस बीच, किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली पुलिस और अन्य केंद्रीय सुरक्षा बलों के सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है।
–To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
टीवी की मशहूर अभिनेत्री सेजल शर्मा ने की आत्महत्या https://t.co/x1whYQ6QIi via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 25, 2020