रायपुर/ समाज में युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने एवं रचनात्मक कार्यों द्वारा समाजिक समरसता को बल प्रदान करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष माननीय अर्जुन हिरवानी जी एवं राष्ट्रीय युवा कार्यकारी अध्यक्ष (प्रशासनिक) संदीप साहू के निर्देशानुसार रायपुर संभाग के अध्यक्ष प्यारे साहू ने युवाओं को उनके पूर्व में किए गए समाजिक दायित्वों के निर्वहन व रचनात्मक कार्यों में सक्रियता को ध्यान में रखते हुए रायपुर संभाग (जिसमें रायपुर महासमुंद धमतरी गरियाबंद बलौदाबाजार-भाटापारा व नुआपड़ा शामिल है) के विभिन्न पदों पर जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अंतर्गत 2 कार्यकारी अध्यक्ष, 18 उपाध्यक्ष, 1 महासचिव, 51 संगठन सचिव, 69 संयुक्त सचिव तथा 44 कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की गई। कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर युगल किशोर साहू एवं चंद्र प्रकाश साहू को मनोनीत किया गया है। वहीं उपाध्यक्ष पद हेतु डॉ दिनेश साहू, देवेंद्र साहू, रवि साहू, किशोर साहू, नंदू साहू, महेंद्र साहू, रेखराज साहू, भोलाराम साहू, वीरेंद्र साहू, हरीश साहू, मनहरण साहू, वेदप्रकाश साहू, भास्कर साहू, प्रेम साहू, जितेंद्र साहू, सुनील साहू, अमृत साहू, मनोनीत किए गए। महासचिव पद की जिम्मेदारी डॉ रविकांत साहू को दी गई है। इसी प्रकार संगठन सचिव में शंकर साहू, गीरू साहू, प्रेमचंद साहू, युवराज साहू, हुलास साहू, कौशल साहू, विजय साहू, थानेश साहू, अनिल साहू, डोमन साहू, हेमराज साहू, डोमेंद्र साहू, शिशुपाल साहू, सुरेश साहू, करण साहू, तारेश साहू, उदय साहू, लव साहू, ललित साहू, डॉ देवेंद्र साहु आदि बनाए गए है.संभाग अध्यक्ष प्यारे लाल साहू ने सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी युवा समाज के मुख्य धारा से जुड़कर रचनात्मक कार्यक्रमों को सफल बनाने अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। उन्होंने समाजिक कार्यों में पूरी ऊर्जा व क्षमता के साथ जुटने की अपील युवाओं से की है।