यूरोपीय संघ के साथ ब्रिटेन का 47 साल का नाता हुआ ख़त्म

Tattered / divided flag of Great Britain (Union Jack) and Europe symbolizing the exit of UK from Europe (Brexit).

यूरोपीय संघ के साथ ब्रिटेन का 47 साल का नाता हुआ ख़त्म, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एक नए युग की शुरुआत के रूप में ऐतिहासिक क्षण का किया स्वागत, यूरोपीय संघ के साथ “मैत्रीपूर्ण सहयोग के नए युग” का किया वादा.ब्रिटेन आधिकारिक तौर पर यूरोपीय संघ से अलग हो गया है। ब्रिटेन यूरोपीय संघ की 47 साल पुरानी सदस्यता से अलग हो गया। ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के संस्थान से ब्रिटेन का झंडा हटा दिया गया है।

https;-बंग समाज उत्थान समिति के बसंत पंचमी पर्व में शामिल हुए विधायक व् पालिकाध्यक्ष

इस निर्णायक घड़ी से क़रीब एक घंटे पहले जारी किये गए अपने एक वीडियो में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि जिन लोगों ने साल 2016 में इस अभियान का नेतृत्व किया था उनके लिए यह एक ‘नई सुबह’ होगी।हालांकि इस बदलाव के बावजूद कई पुराने क़ानून पहले की ही तरह रहेंगे. मसलन, दिसंबर तक लोगों की आवाजाही यथास्थिति बनी रहेगी।

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST