Home खास खबर यूक्रेन के विमान हादसा स्‍थल पर कनाडा के विशेषज्ञों की विशेष जांच...

यूक्रेन के विमान हादसा स्‍थल पर कनाडा के विशेषज्ञों की विशेष जांच जारी

फ़ाइल् फोटो

ईरान के नागर विमानन संगठन ने कल शाम घोषणा की, कि यूक्रेन के विमान हादसा स्‍थल पर कनाडा के विशेषज्ञों की विशेष जांच जारी है। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ने नागर विमानन विभाग के प्रवक्‍ता रज़ा जफ़रज़ादेह के हवाले से बताया कि ईरान, कनाडा और यूक्रेन के जानकारों के साथ त्रिपक्षीय बैठक के बाद कनाडा के विशेषज्ञ हवाई हादसे से जुड़े तथ्‍यों और सबूतों के निरीक्षण में जुटे हैं।

https;-इंडोनेशिया मास्‍टर्स सुपर-500 बैडमिंटन में पी.वी. सिंधु व् साइना नेहवाल अपने-अपने मैच खेलेंगी

ईरानी नागर विमानन संगठन की जांच में पारदर्शिता और अंतरराष्‍ट्रीय नियमों का पालन किये जाने की चर्चा करते हुए प्रवक्‍ता ने कहा कि निरीक्षण प्रक्रिया में दूसरे देशों के प्रतिनिधियों के शामिल होने का स्‍वागत है। इससे पहले ईरान के अधिकारियों ने स्‍वीकार किया था कि अमरीका के साथ टकराव की पृष्ठभूमि में यूक्रेन के विमान को मानवीय चूक के कारण मार गिराया गया था, जबकि ईरानी सशस्‍त्र बलों का ऐसा कोई इरादा नहीं था। सुरक्षा बलों को अंदेशा हुआ की यह किसी दुश्‍मन विमान की गति‍विधि‍ है जिसके कारण यह हादसा हुआ।

https;-भारत के पी. मंगेश चन्‍द्रन ने इंग्‍लैण्‍ड में हेस्टिंगस अंतर्राष्‍ट्रीय शतरंज कांग्रेस का खिताब जीता

पिछले सप्‍ताह तेहरान के मुख्‍य अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तत्‍काल बाद यूक्रेन का बोइंग विमान हादसे का शिकार हो गया था। विमान में सवार 167 यात्री और चालक दल के नौ सदस्‍य मारे गये थे। मारे गए लोगों में ईरान के अलावा यूक्रेन, स्‍वीडन, जर्मनी, ब्रिटेन और कनाडा के लोग शामिल थे।

 

हमसे जुड़े ;-