मध्य यमन में मिसाइल और ड्रोन हमले में एक सौ से अधिक लोग मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं। हमले का आरोप हौसी विद्रोहियों पर लगाया जा रहा है। चिकित्सा और सैन्य सूत्रों ने बताया कि सउदी अरब के नेतृत्व में सैन्य गठबंधन समर्थित यमन सरकार और ईरान का समर्थन प्राप्त हौसी विद्रोहियों के बीच संघर्ष में महीनों की शांति के बाद शनिवार को ये हवाई हमले किये गए।
https;-ईरान यूक्रेन को सौंपेगा मार गिराए गए विमान का ब्लैक बॉक्स
हौसी विद्रोहियों ने राजधानी सना से लगभग 170 किलोमीटर पूर्व स्थित मारिब प्रांत में सैन्य शिविर के एक मस्जिद पर शाम की नमाज के समय हमला किया। सेना के प्रवक्ता ने कहा कि विद्रोहियों को इसका नतीजा भुगतना होगा। हालांकि अब तक हौसी विद्रोहियों ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। एक दिन पहले ही सरकारी सेना ने सना के उत्तरी हिस्से के नाहम इलाके में विद्रोहियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की थी।
सड़क सुरक्षा सप्ताह 2020 में महासमुंद के आरक्षक हुए सम्मानित- https://t.co/BlGjFgv1Rj via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 19, 2020
हमसे जुड़े;-