महासमुंद-दो दिन पहले झलप के मोबाईल एण्ड इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में हुए चोरी के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा उसके पास से चोरी का मोबाइल व् अन्य सामग्री को पुलिस ने बरामद किया है .
01जुलाई को झलप में सलूजा मोबाईल एण्ड इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में दरमियानी रात में अज्ञात चोर के द्वारा दुकान की सेंधमारी कर दुकान से न्यू फोन, चार्जर, हेड फोन, ब्ल्यूटूथ हैड फोन, ब्ल्यूटूथ बाॅक्स, पाॅवर बैंण्ड, आदि को चोरी कर लेता है। सेंधमारी की इस रिपोर्ट पर थाना पटेवा में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
इसी प्रकार की घटना थाना खल्लारी क्षेत्रन्तर्गत दो मोबाईल दुकान में भी सेधमारी कर चोरी की किया गया था। सीसीटीवी कैमरें में कैद फोटो के आधार पर पटेवा पुलिस टीम द्वारा उक्त चोर की पता तलाश करना तथा मुखबीरों के द्वारा चोरी करने वाले की तलाश कर रही थी कि 03.जुलाई को मुखबीर से सूचना मिली ग्राम टुरीडीह चौक के पास चोर चोरी के समान को बेचने के फिराक में घुम रहा है।
उक्त सूचना पर थाना पटेवा की टीम ने झलप मे मिले सीसीटीवी कैमरा में कैद चोर की तस्वीर को अपने मुखबीरों के पास भेज कर शिनाख्त किया जाता है तस्वीर की मिलान होने पर उनको पकडकर पूछताछ के लिए लाया जाता है नाम पता पूछने पर एवं पास में रखें समानों के बारे में पूछने पर उसने पुलिस को गुमराह करना प्रारंभ कर दिया.
पुलिस की टीम ने जब उक्त युवक से कडाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि झलप के दुकान में हुई चोरी के साथ अन्य चोरी की घटना को भी अंजाम देना बताया.अपचारी बालक से पुलिस की टीम ने ग्राम मुडियाडीह में विरेन्द्र मोबाइ्र्रल शाॅप एवं जनरल स्टोर्स तथा ग्राम मोहगांव में माॅ भवानी मोबाईल शाॅप तथा सलूजा मोबाईल एण्ड इलेक्ट्रानिक्स झलप से चोरी हुई समान 08 नग विभिन्न कंपनी के मोबाईल, 02 नग पावर बैंक, 02 नग ईयरफोन, 01 नग ब्ल्यूटूथ तथा नगदी रकम 3420/- रूपये कुल कीमत करीब 1,00,000/- रूपये चोरी की सामान तथा चोरी में प्रयुक्त 01 नग गैती व एक लेडिस सायकल जप्त किया गया
संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर की मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेधा टेम्भूरकर साहू के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पिथौरा पुपलेश कुमार पात्रे एवं थाना प्रभारी पटेवा निरीक्षक लेखराम ठाकुर एवं थाना स्टाॅफ द्वारा की गई.