महासमुंद-नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने फुटपाथ पर व्यवसाय कर रहे करीब 170 व्यवसायियों को 17 जून तक मुख्य मार्ग से हटना को कहा है। इन व्यवसायियों को टॉउन हाल के सामने चिन्हित स्थान पर अपने दुकान लगाने की अनुमति दी गई है। नियत तिथि के बाद कोई भी मुख्य मार्ग पर व्यवसाय करते पाए जाने पर जब्ती के साथ आर्थिक दण्ड की कार्यवाही की जाएगी।
राष्ट्रीय राज मार्ग 353 के दोनों ओर फुटपाथ पर वर्षों व्यवसाय कर रहे लोगों को नगर पालिका अध्यक्ष ने राहत देते हुए टॉउन हाल के समक्ष स्थित भूमि पर शनिवार को लेआउट देकर दुकानें लगाने की स्वीकृति दे दी है। फुटपाथ व्यवसायी से एक चर्चा के दौरान पालिका अध्यक्ष ने कहा कोरोना महामारी के कारण लोग आर्थिक संकट से जुझ रहें हैं। इस लिए किसी भी व्यक्ति द्वारा इन हालात में लागत लगाकर दुकान निर्माण किया जाना संभव नहीं है।
पालिका अध्यक्ष ने व्यवसायियों से यह भी कहा नगर पालिका को जो धनराशि जमा किया जाना है, उक्त राशि को किश्तों में जमा करने के लिए परिषद के प्रस्ताव में रखा जाएगा। जिससे कि, जो गरीब लोग हैं उन्हें इसमें राहत मिल सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि ड्राईंग डिजाइन पालिका द्वारा दिया जाएगा, और 8 वॉय 8 की दुकानों का निर्माण स्वयं के व्यय पर कराना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जो व्यवसायी 17 जून तक उक्त चिन्हित स्थान पर नहीं गया तो उक्त दुकानदार की पात्रता समाप्त मानी जाएगी। यहीं नहीं स्थल का आबंटन लॉटरी पद्धति से किया जाएगा।
पालिका अध्यक्ष ने उन व्यवसायियों को दीनदयाल स्वरोजगार योजना में फुटपाथ व्यवसाय करने वाले लोगों को 10 हजार रुपए तक का ऋण देने की जानकारी भी दी। इस दौरान स्टेशन रोड एवं बीटीआई रोड के फुटपाथ व्यवसायियों ने भी अपने लिए व्यवस्थापन की मांग की। जिस पर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर 4 माह पूर्व सर्वे किया गया था।
उस दौरान व्यवसायियों की संख्या इतनी नहीं थी। अचानक संख्या वृद्धि कैसे हो गई है। उन्होंने कहा कि तमाम व्यवसायी धर्य रखे। इस अवसर पर सभापति एवं उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, संदीप घोष, मनीष शर्मा, पार्षद मीना वर्मा, मंगेश टांकसाले, अमन चंद्राकर, राजेश नेताम, राहुल चंद्राकर, महेन्द्र सिक्का, राजस्व प्रभारी देवकुमार निर्मलकर सहित व्यवसायी गण उपस्थित थे।
जुडीए हमसे :-***
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU