Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने जिम संचालन की सशर्त अनुमति प्रदान करने के संबंध में प्रधानमंत्री...

मुख्यमंत्री ने जिम संचालन की सशर्त अनुमति प्रदान करने के संबंध में प्रधानमंत्री को लिखा पत्र-

रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम संचालन के लिए एसओपी के पालन की शर्त के साथ अनुमति प्रदान करने के संबंध में पत्र लिखा है.

  मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि कोरोना वायरस संक्रमण से नियंत्रण हेतु घोषित लॉकडाउन में चरणबद्ध रूप से छूट देते हुए आर्थिक गतिविधियां पुनः प्रारंभ की जा रही हैं। रेस्टोरेंट, होटल सहित विभिन्न गतिविधियों हेतु अनुमति एसओपी के पालन की शर्त पर गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दी गई है, किन्तु अभी भी जिम संचालन हेतु अनुमति प्राप्त नहीं है, जिसके कारण जिम संचालनकर्ताओं को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़े :लॉक डाउन में स्वस्थ रहने जागरूक कर रहे नगर के युवा मुनीष-

मुख्यमंत्री  बघेल ने प्रधानमंत्री  मोदी से अनुरोध किया है कि जिस प्रकार रेस्टोरेंट एवं होटल व्यवसाय को संचालन हेतु एसओपी के पालन की शर्त पर अनुमति दी गई है, उसी प्रकार जिम संचालन हेतु भी सशर्त अनुमति भारत सरकार द्वारा दी जाए.


छत्तीसगढ़ में अब तक 327.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

रायपुर: राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग अंतर्गत के राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून से अब तक 327.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में आज सुबह रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सरगुजा में 4.1 मिमी, सूरजपुर में 15.3 मिमी, बलरामपुर में 6..5 मिमी, जशपुर में 18.2 मिमी, कोरिया में 24.9 मिमी, रायपुर में 20.1 मिमी, बलौदाबाजार में 26.6 मिमी, गरियाबंद में 5.7 मिमी, महासमुन्द में 20.7 मिमी, धमतरी में 32.7 मिमी, बिलासपुर में 29.2 मिमी, मुंगेली में 18.3 मिमी, रायगढ़ में 10.8 मिमी, जांजगीर-चांपा में 22.3 मिमी और कोरबा में 16.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।

इसी प्रकार गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 12.2 मिमी, दुर्ग में 9.3 मिमी, कबीरधाम में 15.8 मिमी, राजनांदगांव में 4.3 मिमी, बालोद में 23.6 मिमी, बेेमेतरा में 13.6 मिमी, बस्तर में 59.4 मिमी, कोण्डागांव में 90.0 मिमी, कांकेर में 12.3 मिमी, नारायणपुर में 10.4 मिमी दंतेवाडा में 31.4 मिमी, सुकमा में 59.8 मिमी और बीजापुर में 50.4 मिमी औसत वर्षा आज रिकार्ड की गई.

जुड़िये हमसे :-***

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU