Home खेल मुंबई: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे क्रिकेट मैच आज वानखेड़े स्टेडियम में

मुंबई: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे क्रिकेट मैच आज वानखेड़े स्टेडियम में

श्रीलंका के ख़िलाफ़ साल की पहली टी20 सीरीज़ 2-0 से जीतने वाली भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तीन मैच की वनडे सीरीज़ के लिए तैयार है।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की सीरीज़ की पहला मु़क़ाबला मंगलवार को मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम का पिछला साल शानदार रहा है और इस साल की शुरूआत भी टीम ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ जीत कर की है। ऐसे में टीम का मनोबल ऊंचा है.

https;-भारत का विदेशी मुद्रा भंडार उच्चतम स्तर 457 अरब 46 करोड़ 80 लाख अमरीकी डॉलर पर पहुंचा

आखिरी बार दोनों टीमें वर्ल्ड कप 2019 के लीग मुकाबले में आमने-सामने आई थीं, जिसमें भारतीय टीम को जीत मिली थी। उस मुकाबले में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 143 रन की शतकीय पारी खेली थी।गेंदबाज़ी में नज़रें जसप्रीत बुमराह के फॉर्म पर टिकी रहेगी क्योकि देखना दिलचस्प होगा कि अपनी वापसी के बाद वो वनडे में किस तरह से खुद को स्पीडअप करते है। बाकी मोर्चों पर कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा का धुंआधार अंदाज़ सामने होगा।

https;-निगमों का बढ़ा वित्तीय अधिकार पहले दो केटेेगरी थी अब की गई तीन केटेगरी

ऑस्ट्रेलिया की बात करे तो टीम अपनी सरजमीं पर न्यूजीलैंड टीम का टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ कर लौटी है। ख़ास बात ये है कि टीम एक बार फिर से पूरे रंग में दिख रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछले पांच मुक़ाबलों की बात करे तो यहां भी ऑस्ट्रेलिया आगे है यानि ऑस्ट्रेलिया ने पांच में से 3 मैच जीते है जबकि भारत ने महज़ दो। ऐरोन फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार सफलता के किन पैमानों पर खरा खुद को उतारती है ये देखना दिलचस्प रहेगा।

https;-खेलो इंडिया गेम्स में महाराष्ट्र और हरियाणा में दिखी कांटे की टक्कर

https;-स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने मकान खरीदारों को गारंटी योजना की घोषणा की

https;-व्याख्याता एवं शिक्षक का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन होगा

https;-अंतर जिला व्हालीबाॅल स्पर्धा का समापन 700 से ज्यादा व्हालीबाॅल खिलाड़ियों का रहा जमावड़ा