महासमुंद- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्रीन केयर सोसायटी ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि महिलाओं को प्रदेश में चलने वाली समस्त बसों में बस किराए में रियायत प्रदान की जाए । प्रदेश सरकार का महिलाओं को एक अच्छा उपहार होगा ।इस कड़ी में वरिष्ठ जनों , दिब्यांग जनों एवम् स्कूल कालेज जानेवाले छात्र छात्राओं को भी बस किराए में रेलवे की तर्ज पर कन्सेशन देना चाहिए । इससे वरिष्ठ जनो एवम् दिव्यांग जनों को जहां प्रसन्नता एवम् सम्मान के साथ यात्रा करने की नूतन अनुभूति होगी,वहीं स्कूलों में ड्राप आऊट की संख्या कम होगी साथ ही महाविद्यालयों में भी नियमित उपस्थिति बढ़ेगी तथा प्रदेश शिक्षा का स्तर बढ़ेगा एवम् गढ़वो नवा छत्तीसगढ़ के लिए भी अनुकूल वातावरण बनेगा ।
https;-आरबीआई ने यस बैंक के पुनर्गठन के मसौदे की योजना की घोषणा की
स्कूलों में ड्राप आऊट बड़ी समस्या के रूप में है तथा विभिन्न कारणों के साथ घर से स्कूल एवम् स्कूल से घर तक परिवहन भी एक कारण है। उपरोक्त मांगो का ज्ञापन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को देने ग्रीन केयर सोसायटी का प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष विश्वनाथ पाणीग्राही के नेतृत्व में विधान सभा पहुंचे थे किन्तु सप्ताह का अंतिम दिन एवम् भोजनावकाश के बाद विधान सभा स्थगित होने साथ ही मुख्यमंत्री के अन्य कार्यक्रमों में ब्यस्तता के कारण भेंट नहीं ही सकी । अतः पत्र लिख कर एवम् ट्विट के माध्यम से उपरोक्त ज्ञापन भेजा गया है।पाणीग्राही ने कहा कि यद्यपि प्रदेश में बसों का संचालन निजी हाथों में है फिर भी शासन गाइड लाइन बनाकर इसे सुलभ करा सकती है ।
https;-सिर्फ एक फोन लगाइए, अवैध शराब पर होगी तत्काल कार्यवाही-
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
एशियाई ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर्स के क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंचे मनीष कौशिक व् आशीष https://t.co/fJPt60X9Av via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 7, 2020