कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने की रणनीति पर चर्चा के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर मंत्रिसमूह की हुई बैठक, कोविड 19 से निपटने के उपायों की हुई समीक्षा,जीओएम ने प्रयोगशालाओं में टेस्टिंग फैसिलिटी बढाने के उपाय करने की सिफारिश की, लोगों से की पीएम के सुझाव मामने की अपील.
सरकार ने मंगलवार को कोविड-19, उससे पैदा हुए हालात और इससे निपटने को लेकर उठाए जा रहे कदमों की विस्तृत समीक्षा की. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाले मंत्रियों के समूह की बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राम विलास पासवान, रेल मंत्री पीयूष गोयल, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, हरदीप सिंह पुरी, कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर आदि ने भी शिरकत की.
यह भी पढ़े;–पूर्ण बंदी के बारे में निर्णय करने के लिए तीसरा सप्ताह महत्वपूर्ण : उपराष्ट्रपति
मंत्रिसमूह को कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए उठाए गए कदमों एवं व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी गई. जीओएम ने प्रयोगशालाओं में टेस्टिंग फैसिलिटी बढ़ाने के उपाय करने की सिफारिश की, साथ ही लोगों से पीएम के सुझाव मानने की अपील की. मंत्रियों के समूह ने लॉकडाउन के बाद की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की. समूह ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के उस निर्णय का स्वागत किया, जिसमें सभी सांसदों के वेतन में एक वर्ष तक कटौती करने और सांसद निधि को दो वर्ष के लिए स्थगित रखने का फैसला किया गया है.
यह भी पढ़े;–प्रधानमंत्री ने पूर्व राष्ट्रपति व पूर्व पीएम मनमोहन सिंह सहित बड़े नेताओं से की कोरोना पर चर्चा
-: हमसे जुड़ने के लिए लिंक को क्लिक कीजिए:-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook:https:dailynewsservices/
WatsApp:https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
मध्यान्ह भोजन के सूखा राशन वितरण में अनियमितता,5 प्रभारी प्रधान पाठक निलंबित- https://t.co/uvcjdTb4P3 via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) April 7, 2020