भारत में सामने आए कोरोना वायरस के संक्रमण के दो नए मामले

कोरोना वायरस यानि कोविड-19 का एक मामला दिल्ली में सामने आया है। वहीं दूसरा मामला तेलंगाना से सामने आया है। दोनों मरीजों पर फिलहाल नजर रखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ईरान, इटली, कोरिया और सिंगापुर के संदर्भ में ट्रेवल एडवाईज़री जारी रखने का फैसला किया है। इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भरोसा दिलाया है कि सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी ऐतिहाति उपाय कर रही है और देश में मास्क और दबाईयों की कोई कमी नहीं है। 

https;-मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश के साथ हुआ मार्च का आगाज़,आगे और अच्छी वर्षा की उम्मीद

दुनिया भर में कोरोना वायरस के फैलाव के बीच भारत में 2 नए संक्रमण का मामला सामने आया है। इसका एक मामला दिल्ली में जबकि दूसरा तेलंगाना से सामने आया है। दोनों मरीजों पर फिलहाल नजर रखी जा रही है और दोनों मरीजों को अलग रखकर इलाज किया जा रहा है। दिल्ली में जिस शख्स में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है वो इटली की यात्रा कर आया है जबकि तेलंगाना में प्रभावित शख्स दुबई से भारत आया है। इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने ईरान, इटली, कोरिया और सिंगापुर के संदर्भ में यात्रा परामर्श जारी रखने का फैसला किया है।भारत में कुल 5 मरीजों में कोरोना वायरस के मामले पाए गए जिनमें से पहले के 3 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। देश में अब 2 नए मामले सामने आए हैं। सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी ऐतिहाति उपाय कर रही है।प्रधानमंत्री मोदी खुद स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

https;-मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 28 वाहन चालकों के खिलाफ की गई चालानी कार्यवाही

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मंत्रालय 12 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए थर्मल स्क्रींनिग कर रहा है।इस बीच चीन समेत दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमण के 88 हजार मामले सामने आ चुके हैं और इससे अब तक लगभग 3 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। चीन में ही कुल 2 हजार 870 लोगों की मौत हो गई है जबकि 79 हजार 824 लोग इससे संक्रमित हैं।

https;-मात्र एक घंटे में पहुंचा बांबे ब्लड ग्रुप रक्तदाता कैंसर मरीज के पास

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST