Home खास खबर भारत ने किया K-4 बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण

भारत ने किया K-4 बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण

भारत ने साढ़े तीन हजार किलोमीटर तक मार करने वाली परमाणु सक्षम K-4 बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। यह मिसाइल पनड़ुब्‍बी से छोडी जा सकती है। K-4 बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण कल आंध्रप्रदेश में विशाखापत्‍तनम तट से किया गया। इस परीक्षण के साथ ही भारत बैलेस्टिक मिसाइल को आईएनएस अरिहंत श्रेणी की परमाणु पनडुब्बियों से जोड़ने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ गया है।

https;-बस स्टैंड की व्यवस्था सुधारने यातायात पुलिस,बस संचालकों व् नपाध्यक्ष के साथ हुई बैठक

यह मिसाइल रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने विकसित की है। तीन मीटर लम्‍बी परमाणु क्षमता युक्‍त मिसाइल का वजन एक टन से अधिक होगा और यह चीन की बैलि‍स्टिक मिसाइल से अधिक अचूक होगी। अभी केवल अमरीका, रूस और चीन के पास ही पनड़ुब्‍बी से छोडी जाने वाली बैलि‍स्टिक मिसाइल है जो साढ़े तीन हजार किलोमीटर दूरी तक मार कर सकती है।

 

 

हमसे जुड़े;-