भारत के पी मंगेश चंद्रन ने इंग्लैंड के हेस्टिंग्स में नौ दौर में अजेय रहते हुए प्रतिष्ठित 95वें हेस्टिंग्स अंतरराष्ट्रीय शतरंज कांग्रेस का खिताब जीत लिया है। ग्रैंडमास्टर चंद्रन ने कल अंतिम दौर में भारत के ही ग्रैंडमास्टर जी.ए. स्टेनी के साथ ड्रा खेलते हुए नौ दौर में साढ़े सात अंक अर्जित कर खिताब अपने नाम किया। चंद्रन ने आठवें दौर में भारत के ही ग्रैंडमास्टर दीप सेनगुप्ता को हराया था। स्टेनी साढ़े छह अंक के साथ छठे स्थान पर रहे जबकि भारत की महिला ग्रैंडमास्टर आर वैशाली छह अंक के साथ 10वें स्थान पर रही।
सानिया मिर्जा होबार्ट अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट के महिला डबल्स क्वार्टर फाइनल में पहुंची
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा होबार्ट अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट के महिला डबल्स क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। सानिया और यूक्रेन की नादिया किचेनोक ने प्री क्वार्टर फाइनल में आज जॉर्जिया की ओकसाना कालाश्निकोवा और जापान की मियु कातो को 2-6, 7-6, 10-3 से हराया।
क्वार्टर फाइनल में सानिया और नादिया का मुकाबला अमरीका की वानिया किंग और क्रिस्टीना मेकहेल से होगा। सानिया ने दो वर्ष बाद कोर्ट पर वापिसी की है। अक्तूबर 2017 में सानिया ने चीन ओपन में अपना अंतिम मुकाबला खेला था।
लोकसभा चुनाव 2019 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी होंगे पुरस्कृत- https://t.co/nxgGgg01iG via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 14, 2020
निर्भया कांड मामले में सुप्रीम कोर्ट में दायर क्यूरेटिव पिटीशन हुआ खारिज https://t.co/TeuKtHU9SL via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 14, 2020
हमसे जुड़े ;-