ब्रिटिश काल में पहले किस भारतीय को फ़ांसी की सजा दी गई थी-जानिए

पूरा देश इंतजार कर रहा है कि निर्भया के कातिलों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए. निर्भया दुष्कर्म मामले के चारों दोषियों मुकेश सिंह, पवन गुप्ता, अक्षय ठाकुर और विनय शर्मा को फांसी देने का मामला अभी अंतिम अदालती प्रक्रियाओं में है. उम्मीद करते है कि जल्द ही उन्हें फांसी के फंदे पर झूलना पड़ेगा. लेकिन क्या आपको पता है भारत में ब्रिटिश राज के दौरान किस भारतीय को पहली बार फांसी की सजा सुनाई गई.

हम आपको बताते है. वो व्यक्ति था बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला के समय हुबली का फौजदार महाराजा नंद कुमार. किस जुर्म में उनको फांसी दी गई, इसके पीछे इतिहास के कुछ पन्ने पलटने होंगे.

1757 में अंग्रेजों ने जब बंगाल के नवाब के अधिकार क्षेत्र स्थित फ्रांसीसियों की बस्ती चंदन नगर पर हमले की तैयारी की, तो नवाब सिराजुद्दौला ने नंदकुमार को एक बड़ी सेना के साथ फ्रांसीसियों और वहां की भारतीय प्रजा की रक्षा के लिए तुरंत चंद्रनगर भेजा. लेकिन अंग्रेजों से रिश्वत पाकर नंदकुमार अंग्रेजी सेना के चंद्रनगर पहुंचते ही वहां से हट गया. उसके हट जाने से फ्रांसीसी कमजोर पड़ गए और चंद्र नगर पर अंग्रेजों का सरलता से अधिकार हो गया.

1757 में रिश्वत ओर धोखे का सहारा लेकर क्लाइव के नेतृत्व में अंग्रेजों ने प्लासी के युद्ध में सिराजुद्दौला को हराकर गद्दार मीर जाफर को बंगाल का नवाब बना दिया. बंगाल में कई तरह के उथल-पुथल चलते रहे, नवाब भी तेजी से बदलने लगे और उनके वफ़ादार भी.

इस बीच नंदकुमार अंग्रेजों की चाल समझ गए. तब तक अंग्रेज गवर्नर भी बदल गया. अंग्रेज गवर्नर वारेन हेस्टिंग्स ने अब महाराज नंदकुमार को हमेशा के लिये खत्म कर देने की योजना बनाई. जालसाजी और हत्या का एक झूठा मुकदमा कलकत्ता के कोर्ट में गया. कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश सर एलिजाह इंपी वारेन हेस्टिंग्स का बचपन का मित्र था. जैसा अंग्रेज चाहते थे 7 दिन मुकदमा चला और महाराजा नंदकुमार को फांसी की सजा सुना दी गई और 5 अगस्त 1775 में उन्हें कलकत्ता में फांसी पर लटका दिया.

अभी तक जो जानकारी हमें खोजने पर मिली ये पहले भारतीय थे जिन्हें अदालत में हुई सुनवाई (भले ही वो फर्जी सुनवाई हो) के बाद फांसी के फंदे पर लटकाया गया.

हमसे जुड़े :-