बसों में प्रवेश से पहले साबुन से हाथों की होगी धुलाई-

जगदलपुर:कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हैदराबाद मार्ग में संचालित सभी बसों में प्रवेश से पूर्व यात्रियों के हाथों की धुलाई साबुन से होगी। कलेक्टर डॉ. अय्याज तम्बोली ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को इस मार्ग में संचालित सभी बसों में साबुन, सेनेटाईजर, स्टरलीन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बस अड्डे में भी हाथ धुलाई के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए स्वीमिंग पुल को भी आगामी आदेश तक बंद कर दिया गया है.

राज्यस्तरीय समिति द्वारा ‘कोरोना अलर्ट‘ फेक न्यूज की गई चिन्हांकित

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गठित राज्य स्तरीय फेक न्यूज नियंत्रण एवं विशेष मॉनिटरिंग सेल द्वारा ‘कोरोना अलट‘ फेक न्यूज को संज्ञान में लेकर व्यापक जनहित में अहितकारी मानते  हुए ऐसी खबर के प्रकाशन, प्रसारण, अग्रेषण आदि से बचने हेतु सलाह दी गई है। रायपुर कलेक्टर ने पुष्टि की है कि ‘कोरोना अलर्ट‘ खबर पूरी तरह फेक है, भ्रामक है, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया व सोशल मीडिया से अपील है कि इस फेक खबर को न दिखाए न प्रसार करे। शिकायतकर्ता को कहीं दिक्कत होती है तो वह राज्यस्तरीय समिति के ई-मेल आई.डी [email protected] पर शिकायत भेज सकते हैं। आवश्यकतानुसार मॉनीटरिंग सेल आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की पहल भी करेगी.

हमसे जुड़े :-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU