फॉर्चून नेत्रहीन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिता में जीते पदक

बागबाहरा – दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है ,यदि अच्छा शिक्षण प्रशिक्षण मिले ,दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ दिव्यांग जन भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अच्छे से अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं । इसे चरितार्थ कर दिखाया है बागबाहरा विकास खंड के ग्राम करमा पटपर स्थित फॉर्चून नेत्रहीन स्कूल के छात्र छात्राओं ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 1फरवरी से 2 फरवरी तक रायपुर विवेकानंद स्टेडियम कोटा में आयोजित राज्य स्तरीय पेरा एथलीट चैंपियन शीप 2019-20 में भाग लेकर ईश्वरी निषाद ने 800 मी रेस में स्वर्ण पदक,प्रीति प्रधान ने100 मी में स्वर्ण पदक,200 मी में स्वर्ण पदक तथा 400 मी में स्वर्ण पदक,दिलेश्वरी ध्रुव ने100 मी में स्वर्ण पदक,200मी में कांस्य पदक,प्रीति यादव स्वर्ण पदक,कमलेश्वरी ध्रुव ने 100 मी में रजत पदक लिया वही 200मी में कांस्य पदक, उमाशंकर पटेल ने 100 मी में स्वर्ण पदक,200 मी में  कांस्य पदक ,तवा फेक में रजत पदक,लकी यादव ने100 मी में रजत पदक,200 मी में स्वर्ण पदक,टिकेंद्र निर्मलकर ने 100मी में रजत पदक तथा लंबी कूद में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।
छात्र-छात्राओं के इस बेहतरीन  उपलब्धि का श्रेय संस्था प्रमुख निरंजन साहू एवम् शिक्षक शिक्षकों का योगदान सराहनीय है । संस्था के संस्थापक सदस्य विश्वनाथ पाणिग्रही ,एवम् पूर्व पार्षद देवेश साहू ने रात्रि बागबाहरा रेलवे स्टेशन पहुंचकर छात्र छात्राओं का स्वागत अभिनन्दन किया.इस अवसर पर पाणिग्रही ने कहा कि बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है.सीमित संसाधनों में इन्होंने जो उपलब्धियां हासिल की है,यदि इन्हें पर्याप्त संसाधन प्राप्त हो तो और भी बेहतर का सकेंगे.इन छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए विश्वनाथ अग्रवाल ,हरीश पांडेय ,अतुल बग्गा ,मनोज कुमार घृतलहरे जिला क्रीड़ा अधिकारी, हरिकृष्ण श्रीवास्तव, विष्णु महानंद सहित संस्था से जुड़े सदस्यों ने बधाई एवम् शुभकामनाएं दी ।

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST