स्रोत: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), सनब्लिंक रियल एस्टेट को मंजूर किए गए ऋण के संबंध में डीएचएफएल और उसके प्रमोटरों के 14 स्थानों पर छापेमारी कर रहा है, जिसके अंडरवर्ल्ड डॉन इकबाल मिर्ची के साथ कथित संबंध हैं.ईडी द्वारा मिर्ची के दो कथित सहयोगियों की गिरफ्तारी के बाद धनशोधन का यह मामला सुर्खियों में आ गया था.दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉर्प लिमिटेड का सबलिंक रियल एस्टेट से कथित तौर पर कारोबारी संबंध है. सबलिंक रियल एस्टेट मिर्ची के साथ वित्तीय लेन-देन को लेकर की जा रही जांच के केंद्र में है. डीएचएफएल ने रियल एस्टेट कंपनी को 2,186 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था.यह मामला मिर्ची और अन्य के कई करोड़ के रियल एस्टेट सौदों से जुड़ा हुआ है. मिर्ची की 2013 में लंदन में मौत हो गई थी. नशीले पदार्थों की तस्करी और वसूली अपराधों में उसे दाऊद इब्राहीम का दाहिना हाथ माना जाता था.