Home छत्तीसगढ़ प्रयास और एकलव्य आवासीय विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा स्थगित

प्रयास और एकलव्य आवासीय विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा स्थगित

प्रवेश परीक्षा को आगामी आदेश पर्यन्त तक स्थगित

430610_0307011

रायपुर-प्रदेश में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित प्रयास और एकलव्य आवासीय विद्यालयों में 14 और 16 जुलाई को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रवेश परीक्षा की आगामी तिथि निर्धारित होने पर पृथक से इसकी सूचना दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा नवमी में प्रवेश के लिए 14 जुलाई को और एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कक्षा नवमी में प्रवेश के लिए 16 जुलाई को परीक्षा आयोजित होने वाली थी। प्रवेश परीक्षा को आगामी आदेश पर्यन्त तक स्थगित कर दिया गया है।

मदनवाड़ा नक्सली हमले में शहीद वीर जवानों की दी गयी श्रद्धांजलि
प्रदेश में अब तक 397.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

रायपुर-प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में संकलित जानकारी के अनुसार प्रदेश में एक जून से अब तक कुल 397.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज 12 जुलाई को सबुह रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सरगुजा में 9.5 मि.मी., सूरजपुर में 6.5 मि.मी., बलरामपुर में 17.4 मि.मी., जशपुर में 12.8 मि.मी., तथा कोरिया में 3.3 मि.मी., औसत वर्षा रिकार्ड की गयी। रायपुर जिले में 3.3 मि.मी., बलौदाबाजार में 9.2 मि.मी., गरियाबंद में 3.3 मि.मी., महासमुंद में 11.1 मि.मी.,तथा धमतरी में 0.1 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष में संकलित जानकारी के अनुसार बिलासपुर में 9.3 मि.मी., मुंगेली 0.7 मि.मी., रायगढ़ में 12.4 मि.मी., जांजगीर-चांपा में 13.0 मि.मी., कोरबा में 17.8  मि.मी., तथा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 0.5 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की गई। दुर्ग में 2.9 मि.मी., कबीरधाम में 6.0 मि.मी., राजनांदगांव में 1.4 मि.मी. तथा बेमेतरा में 2.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। बस्तर जिले में 5.6 मि.मी., कोण्डागांव में 4.4 मि.मी., नारायणपुर में 0.5 मि.मी., दंतेवाड़ा में 1.1 मि.मी., सुकमा में 1.3 मि.मी., और बीजापुर में आज 3.3 मि.मी., औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

*** To Read More News, See At The End of The Page-

जुड़िये हमसे :-***
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU