महासमुंद. शहर में प्रतिबंध के बाद भी गुटखा, पान मसाला व सिगरेट की दुकान का संचालन कर रहे पांच दुकानों पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई कर 30 हजार रुपए अर्थदंड भी वसूल किया।
मिली जानकारी के मुताबिक़ गुरूवार को एसडीएम सुनील कुमार चंद्रवंशी, एसडीओपी नारद सूर्यवंशी और नायब तहसीलदार गंजपारा स्थित मनभावन पान-मसाला दुकानदार सहित बिना अनुमति के दुकान संचालन करने और लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने पर अर्थदंड लगाया गया।
सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे थे। टीम ने घर के अंदर बने गोदाम में छापा मारा और वहां रखे विभिन्न कंपनियों के गुटखे और पान मसाला को जब्त किया। पान पराग प्रीमियम, बीड़ी पत्ती, पान बहार, रजनीगंधा, सिगरेट आदि के पैकेट जब्त किया गया जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपए आंकी गई है.
यह भी पढ़े;जर्दायुक्त गुटखा से भरा छोटा हाथी जप्त, मुखबिर की सूचना पर एसडीएम ने की कार्यवाही
गौरतलब है कि शासन का निर्देश है कि गुटखा और पान मसाला आदि से कोराना का संक्रमण फैलने की संभावना है, इस वजह से गुटखा, पान मसाना व सिगरेट पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन इसके बाद भी लोग बेच रहे हैं।
यह भी पढ़े;-बागबाहरा में व्यसन सामग्रियों पर कड़ी कार्रवाई-
एसडीएम सुनील कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि हार्डवेयर की दुकान खुली थी, दो जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था और एक जगह गुटखा दुकान खुला था। उन्होंने बताया कि बुधवार को भी इसी तरह की कार्रवाई की गई थी। जिसके तहत लोगों से लगभग 7500 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया.
ऐसा नहीं करने पर आगामी दिनों में भी कार्रवाई की जाएगी। दुकान खुला पाए जाने पर कार्रवाई होगी। प्रतिदिन कार्रवाई की जा रही है। शासन ने जो दुकाने निर्धारित की हुई हैं वहीं दुकान खुलेंगी।
265 लीटर अवैध महुआ शराब,3 क्विंटल मौहा लाहन के साथ एक व्यक्ति को बसना पुलिस ने पकड़ा