महासमुंद 15 जून2020 को जिले में आज कोरोना के 01पॉजिटिव प्रकरण की पुष्टि हुई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर ने जांच के बाद मामले के पॉजिटिव रिपोर्ट की सूचना जिला प्रशासन को दी है। जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम बम्हनी में 01व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। कोरोना पॉजिटिव इस व्यक्ति की उम्र 22 वर्ष है और यह व्यक्ति ओडिसा के पदमपुर से आया था।
बलौदाबाजार जिले में 4 नए मरीज की पुष्टि कोविड हॉस्पिटल से 5 हुए डिस्चार्ज
छत्तीसगढ़ में 831 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए
छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एन्ड कमांड सेंटर द्वारा मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 107172 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है, अभी तक 1715 पाजेटिव मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 831 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 875 मरीज सक्रिय हैं।
आज कुल 44 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है। (जिला कोरबा से 16, बिलासपुर से 07, रायपुर से 07, मुंगेली से 04, बलौदाबाजार से 03, बलरामपुर, दुर्ग व कोण्डागांव से 02-02, कोरिया से 01) (आज 01 (जिला रायपुर) एस.आर. निजी लैब रायपुर से पाजेटिव प्रकरण की पहचान की गई है।) आज एम्स रायपुर में भर्ती जिला धमतरी से 01 कोरोना पॉजिटीव मरीज की मृत्यु हुई है। मरीज पूर्व से ही किडनी की बिमारी से पीड़ित एवं डायलिसिस में था। विगत रात्रि दिनांक 14.06.2020 को कुल 09 (जिला राजनांदगांव से 06, मुंगेली से 02 व कोरबा से 01) पाजेटिव मरीजों की पहचान की गई थी।आई.आर.एल. रायपुर में अब तक कुल 5397 सैंपल की स्क्रीनिंग की गई।
जुड़िये हमसे :-***
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU