पुलिस कार्यवाही- 5 लाख रूपये का गांजा के साथ 2 लोग पुलिस की गिरफ्त में

महासमुंद- सरायपाली के थाना सिंघोडा द्वारा एनएच 53 पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान  दो गांजा तस्करों को पकड़ने में सफलता मिली है इनके पास से 102 किलो गांजा बरामद किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार थाना सिंघोड़ा पुलिस के द्वारा एनएच 53 पर रियाज ढाबा के सामने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान बरगढ़ उड़ीसा की ओर से आ रही एक सिल्वर कलर की होण्डाई एसेण्ट कार क्रमांक CG 04HA 7921 को रोकने पर (1) चालक-1. यशवंत कुमार वापचे पिता स्व0 इन्द्रराम वापचे  53 साल निवासी  गोहारा थाना बैहर जिला बालाघाट म0प्र0 तथा 2. भरत कुमार धीवर पिता रघुनाथ धीवर  27 साल निवासी  दीनदयाल कालोनी मकान नं0 310 मंगला थाना सिविल लाईन बिलासपुर जिला बिलासपुर छ0ग0 के द्वारा होण्डाई एसेण्ट कार के डिक्की में अलग अलग 102 पैकेटों में अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 102 किलो ग्राम कीमत लगभग 05 लाख 10 हजार रूपये का डिक्की में छुपाकर अवैध रूप से बरगढ उडीसा से बिलासपुर ले जाते पाये जाने पर आरोपियों के कब्जे से संयुक्त रूप से 02 नग मोबाईल कीमती 2000 रूपये ,नगदी रकम 1800 रूपये, एक पुरानी इस्तेमाली होण्डाई एसेण्ट कार कीमती 03 लाख रूपये को जप्त कर आरोपियों के द्वारा 20 ख नारकोटिक्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने पर थाना सिंघोडा में अपराध क्रमांक 122/19 धारा 20ख नारकोटिक्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

 उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुंद  जितेन्द्र शुक्ल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर के निर्देशन पर तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सरायपाली राजीव शर्मा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक अशोक यादव ने किया इस कार्यवाही में आर0 सरोज बारीक, चितरंजन प्रधान, प्रशांत सागर, शोभा वर्मा, सद्दाम सूरज कुर्रे, हिरेन्द्र भार्गे, म0आर0 प्रियंका ठाकुर का  योगदान रहा।