Home खास खबर पिछले 48 घंटों के दौरान जम्‍मू कश्‍मीर में बर्फीले तूफान में 10...

पिछले 48 घंटों के दौरान जम्‍मू कश्‍मीर में बर्फीले तूफान में 10 लोगों की मौत

जम्‍मू कश्‍मीर के कुपवाड़ा और गांदरबल जिलों के विभिन्‍न इलाकों में पिछले 48 घंटों के दौरान बार बार हिमस्‍खलन की घटना में सुरक्षा बलों के पांच जवान और उतने ही नागरिक मारे गये हैं। उत्‍तरी कश्‍मीर में नियंत्रण रेखा सहित उंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात के कारण हिमस्‍खलन हुआ है।

सुरक्षा सूत्रों ने बताया है कि सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में माछिल सेक्‍टर में नियंत्रण रेखा के समीप अग्रिम चौकी को भी हिमस्‍खलन से भारी नुकसान पहुंचा है। बर्फ में दब जाने के कारण चार जवानों की मौत हो गई जबकि कई सैनिकों को बचा लिया गया। प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य जारी है।

हिमस्‍खलन की एक अन्‍य घटना में कुपवाड़ा जिले के नौगांव सेक्‍टर में अग्रिम चौकी पर तैनात बी एस एफ जवान की मौत हो गई। पुलिस के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया है कि मध्‍य कश्‍मीर के गांदरबल जिले के गुंड कुलां में कल के हिमस्‍खलन में पांच नागरिक मारे गये थे।

बर्फ और हिमस्‍खलन अध्‍ययन प्रतिष्‍ठान ने लेह सहित विभिन्‍न क्षेत्रों में कल शाम तक हिमस्‍खलन की चेतावनी जारी की है। अधिकारियों ने बताया है कि श्रीनगर हवाई अड्डे के रन-वे पर बर्फ जम जाने के कारण सुबह की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और आने वाले विमानों को उतरने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

इस बीच जम्‍मू-कश्‍मीर में दो दिन की वर्षा और भारी हिमपात के बाद मौसम और तापमान में सुधार हुआ है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में मौसम में और सुधार होने का अनुमान व्यक्त किया है।

हमसे जुड़े ;-