पार्षद एवं वार्ड वासियों की मांग पर पाइपलाइन विस्तारीकरण का कार्य क्लबपारा में

नागरिकों ने बताया कि क्लबपारा के कई हिस्सों में आज भी पाइपलाइन नहीं है, और जिन हिस्सों में है वे भी 20 साल से अधिक पूराने हैं

पाइपलाइन का विस्तारीकरण

महासमुंद- क्लब पारा वार्ड नंबर 26 में पानी की समस्या को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने पार्षद मनीष शर्मा एवं वार्ड वासियों की मांग पर पाइपलाइन विस्तारीकरण का कार्य किया जा रहा है। पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने शनिवार को क्लबपारा पहुंच कर कार्य का जायजा लिया। इस दौरान वार्ड के नागरिकों ने बताया कि क्लबपारा के कई हिस्सों में आज भी पाइपलाइन नहीं है, और जिन हिस्सों में है वे भी 20 साल पूराने हैं।

यह भी पढ़े;-पेयजल के लिए सालभर जूझने वाले वार्डवासीयों की समस्या का निदान किया पालिकाध्यक्ष ने

नागरिकों ने बताया कि अभी भी पाइपलाइन नाली के निचले हिस्से से गुजरा है। इससे अधिकांश पाइपलाइन जंग लग चुके हैं। पालिका अध्यक्ष चंद्राकर ने कहा कि मुख्य पाइपलाइन विस्तारीकरण के बाद पूराने पाइपलाइन को बदलने के साथ ही नाली से उपर करने का काम किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि नगर पालिका का पूरा अमला शहर में पानी सप्लाई को मिशन बेटर वॉटर सप्लाई के तौर पर वार्डों में काम कर रही है। जो आने वाले समय को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।

यह भी पढ़े;-शहर में पेयजल की समस्या से निपटने 50 लाख की कार्ययोजना पर कलेक्टर से राशि स्वीकृत करने की मांग

पालिका अध्यक्ष ने कहा कि इस परिषद का एक ही लक्ष्य है कि शहर में पानी की किल्लत को समाप्त करना है। इस दौरान वार्ड के पार्षद व नागरिकों ने पाइपलाइन विस्तारीकरण के साथ ही सुविधाओं का विस्तार किए जाने पर अध्यक्ष चंद्राकर का आभार जताया है। इस अवसर पर सभापति एवं उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, राहुल चंद्राकर पूर्व पार्षद कपिल साहू, बंटी पींचा तथा वार्डवासीगण उपस्थित थे।

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST