विधायक की पहल पर उपलब्ध हो रहा पौष्टिक आहार

43610_240603

महासमुंद। खल्लारी विधायक द्धारिकाधीश यादव ने क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों की सेहत का ख्याल रखते हुए एक अभिनव पहल की जा रही है। विधायक की पहल पर क्वारंटाइन सेंटर में पौष्टिक आहार दिया जा रहा है। ताकि कोरोना बीमारी से लड़ने इम्यूनिटी पाॅवर में बढ़ सके।

गौरतलब है कि दूसरे प्रदेश से आए हुए लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। इन सेंटरों में पुरूषों के साथ ही महिलाएं व बच्चे भी हैं। जहां की व्यवस्था का मानीटरिंग करते हुए कोविड 19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए विधायक यादव द्वारा पहल करते हुए उनके सेहत के लिए पौष्टिक आहार भेजा रहा है।

विधायक ने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर में ठहराए गए लोगों का पूरा ख्याल रखने की कोशिश की जा रही है, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा निष्प्रभावी हो सके। शारीरिक दुर्बलता को दूर करने व लोगों को स्वस्थ्य रखने के लिए पौष्टिक आहार वितरण करने की पहल की गई है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ और तंदुरुस्त रहने के लिए प्रतिदिन व्यायाम करें। साथ ही पौष्टिक आहार भी लें और पानी अधिक पीएं। इसके अलावा उन्होंने सभी से मास्क का प्रयोग किए जाने, यहां-वहां न थूकने, साबुन से थोड़ी-थोड़ी देर पर अच्छी तरह से हाथ धोने व सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कहा।

जुड़िये हमसे :-***

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

To Read More News, See At The End of The Page

यह भी पढ़े;

 

विश्व के सर्वश्रेष्ठ उत्पाद बनाने की नीति के साथ मजबूती से खड़े हैं-एलएंडटी