पश्चिम बंगाल के लिए 1 हज़ार करोड़ की सहायता राशि का किया एलान पीएम ने

मृत लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये की राशि भी देने का एलान

9890 पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवाती तूफान अम्पन से प्रभावित पश्चिम बंगाल के लिए 1 हज़ार करोड़ की तुरंत सहायता का एलान किया है साथ ही चक्रवात की वजह से हुई तबाही में मृत लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये की राशि भी देने का एलान किया है.

उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट में राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ स्थिति की समीक्षा करने के बाद मोदी ने वीडियो मैसेज में यह घोषणा किया.पीएम मोदी ने कहा, ‘इस तूफान के कारण 80 लोगों की मौत हुई. जिन परिवारों नें अपना स्वजन खोया है, उन सबके प्रति हमारी संवेदनाएं हैं और इस संकट की घड़ी में हम उनके साथ हैं.’

 http;-बस एवं कार आपरेटरों को आर्थिक मंदी से बाहर निकलने में सहायता करने का दिया आश्वासन

पीएम मोदी ने कहा कि अम्पन चक्रवात से निपटने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने मिलकर भरसक प्रयास किया.लेकिन उसके बावजूद करीब 80 लोगों का जीवन नहीं बचा पाए. इसका हम सभी को दुख है और जिन परिवारों ने अपना स्वजन खोया है उनके प्रति केंद्र और राज्य सरकार की संवेदनाएं हैं.

पीएम मोदी ने साइक्लोन अम्पान की वजह से हुई तबाही में मृत लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये की राशि देने का भी एलान किया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तूफान से प्रभावित पश्चिम बंगाल के लिए 1 हजार करोड़ रुपये की अंतरिम सहायता देने की बात कही है. तूफ़ान से पश्चिम बंगाल में लगभग पांच लाख लोगों को वही ओडिशा से 2 लाख 37 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया.

जिला कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया 1लाख 71 हज़ार रुपया का दान

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU