सूरजपुर: सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकान संचालक के द्वारा भण्डारित खाद्यान्न की राशि निर्धारित अवधि तक जमा नहीं करने के कारण आगामी माह के भण्डारण में विलम्ब हुआ है, जिसपर अनियमितता के संबंध में सार्वजनिक उचित मूल्य की सात दुकान निलंबित किया गया है व् स्पष्टीकरण मांगा गया है.राज्य शासन के मंशानुसार ग्रामीण इलाकों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत् खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति निरंतर जिला प्रशासन के द्वारा की जा रही है। इसके साथ ही अधिकारियों को अनियमितता पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं.
यह भी पढ़े :-सेहत पर लग रही अटकलों के बीच सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए किम जोंग उन
इसी क्रम में खाद्य निरीक्षक श्वेता अग्रवाल के प्रतिवेदन अनुसार रामानुजनगर विकासखंड अंतर्गत सार्वजनिक उचित मूल्य की सात दुकान रामेश्वरम, सुमेरपुर, आमगांव, गोकुलपुर, लब्जी तथा प्रेमनगर विकासखंड अंतर्गत उचित मूल्य दुकान कालीपुर, अनंतपुर में दुकान संचालक के द्वारा भण्डारित खाद्यान्न की राशि निर्धारित अवधि तक जमा नहीं करने के कारण आगामी माह के भण्डारण में विलम्ब हुआ है, जिसपर अनियमितता के संबंध में कार्यवाही करते हुए एसडीएम पुष्पेन्द्र शर्मा ने उक्त उचित मूल्य दुकानों को निलंबित कर संचालनकर्ताओं को कारण बताओं सूचना जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है.
हमसे जुड़े;-