पिथौरा- श्याम सेवा समिति द्वारा आयोजित फाल्गुन महोत्सव के निशान यात्रा का शुभारंभ आज अपरान्ह 2 बजे प्रारम्भ हुआ निशान यात्रा पिथौरा के हृदयस्थल हनुमान मंदिर चौक से शुरू हो कर ढोल नगाड़े एवं गाजे-बाजे के साथ डीजे की धुन में नाचते हुए पिथौरा के सभी नागरिक श्याम महोत्सव के अंतर्गत निकाले जाने वाली निशान यात्रा में शामिल हुए। फाल्गुन महोत्सव के तत्वावधान में रंग बिरंगे अबीर गुलाल उड़ाते हुए समूचे नगर को ब्रज मय कर दिया। होली खेलते हुए नगर के श्रद्धालुगण मुख्य मार्ग में खूब नाच रहे थे। सभी पर श्याम रंग चढ़ा हुआ दिखाई दे रहा था।
https;-आरोपी शिक्षक सहित कुल 6 निलंबित-
निशान यात्रा मुख्य मार्गों से होती हुई बागबाहरा रोड से होती हुई थाना चौक होते हुए। किसान राइस मिल के सामने आयोजित मुख्य समारोह स्थल पर पहुची जहाँ पर भी श्याम समिति के सदस्य एवं पिथौरा शहर के सभी श्रद्धालुगण खूब झूमे। कार्यकम में पिथौरा के बाहर तेंदूकोना, झलप, सांकरा से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। महोत्सव को देखने से ऐसा लगता था कि समूचा पिथौरा पर श्याम रंग का खुमार छाया हुआ है।मुख्य कार्यक्रम 29 फरवरी के शाम को रखा गया है जिसमे श्याम भजन होगा भजन गायक प्रियंका चौधरी अलीगढ़,कुमार गिरिराज जयपुर तथा सुचिता तिवारी बिलासपुर को आमंत्रित किया गया है। तथा संगीत लहरी हेतु बबलू एंड पार्टी दिल्ली को बुलाया गया है।
https;-छत्तीसगढ़ी एलबम “सूरता”लोगों के दिलों में बना रही है जगह
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सरकारी अस्पताल में गर्भवती महिला के साथ हुई घटित https://t.co/cqjOfeTpD4 via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) February 28, 2020