मानकों के अनुसार प्रतिव्यक्ति 126 लीटर पानी दी जानी है, लेकिन वर्तमान में प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन 130 लीटर पानी सप्लाई किया जा रहा है
महासमुंद- भीषण गर्मी में नागरिकों को राहत देते हुए नगर पालिका द्वारा दो के बदले शहर को तीन समय पेयजल आपूर्ति निरतंर की जा रही है। वहीं इसके बाबजूद वार्डों में टूल्लू पंप से पानी खिंचने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि नल कनेक्शन में टूल्लू पंप का उपयोग न करें।
यह भी पढ़े;-
पालिका अध्यक्ष ने कहा कि पहले की अपेक्षा बर्तमान स्थिति में शहर को अधिक पानी सप्लाई की जा रहीं हैं। दूसरी ओर अलग अलग वार्डों में पृथक से बोरबेल के माध्यम से अतिरिक्त व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। मानकों के अनुसार प्रतिव्यक्ति 126 लीटर पानी दी जानी है, लेकिन इस कार्यकाल में प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन 130 लीटर पानी सप्लाई किया जा रहा है। बाबजूद नागरिकों द्वारा टूल्लू पंप के जरिए पानी खिंचा जा रहा है। इसके चलते अन्य लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है।
यह भी पढ़े;-
पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कहा कि गर्मी में सभी को पानी की आवश्यकता होती है, और ऐसे समय में अपने साथ ही दूसरों का भी ध्यान रखें। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि समझाइश के बाद भी अवैध रूप से टूल्लू पंप से पानी खिंचना बंद नहीं किया गया तो ऐसे लोगों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही के साथ ही नल कनेक्शन काटा जाएगा। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि वार्डों से निरंतर लोगों द्वारा नलों से पानी नहीं मिलने की शिकायत मिल रही है। जब उन नलों की जांच की गई तो कनेक्शन सही पाया गया है। लेकिन पानी सप्लाई के दौरान कर्मचारियों द्वारा जांच करने पर कई घरों में टूल्लू पंप से पानी खिंचने की जानकारी मिली है।
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
लोगों को घर बैठे ही मिलेंगे ताजे फल और हरी सब्जियां सरकार ने लांच की वेबसाइट- https://t.co/NYetjafUpM via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) April 16, 2020