बलौदाबाजार: धान खरीदी में प्रारंभिक रूप से गड़बड़ी पाये जाने पर शिकारी केशली (सिमगा) के फड़ प्रभारी रामचरण वर्मा एवं बारदाना प्रभारी मनोज कुमार वर्मा को धान खरीदी कार्य से हटा दिया गया है। उन दोनों पर दीर्घ शास्ति की कार्रवाई शुरू की गई है। आरोप जांच में सिद्ध होने पर उनकी नौकरी भी जा सकती है। गौरतलब है कि अपर कलेक्टरजोगेन्द्र नायक ने गत दिवस सिमगा विकासखण्ड के उपार्जन केन्द्र शिकारी केशली का आकस्मिक निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान अनेक गड़बड़िया सामने आई। धान एवं बारदानों का सत्यापन किये जाने पर 3 हजार 550 नये बारदाने कम एवं 291 पुराने बारदाने अधिक पाये गये। स्टॉक पंजी देखे जाने पर 4 किसानों का धान बिना टोकन के लाया हुआ पाया गया। धान के बोरों की स्टेकिंग भी नियमानुसार नहीं पाई गई। सहकारिता विस्तार अधिकारी द्वारा इन अनियमितताओं को लेकर उप पंजीयक को प्रतिवेदन सौंपा गया, जिसके अनुसार कार्रवाई की गई है। निरीक्षण में अपर कलेक्टर के साथ एसडीएम धनीराम रात्रे, उप पंजीयक डी.आर.ठाकुर भी उपस्थित थे.
पैन कार्ड को आधार से जोड़ने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2020 तक बढ़ी https://t.co/aQ3dDyxZ9J via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 31, 2019
https;-उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने थामी रफ्तार,कल रिकार्ड तोड़ सर्दी के बाद आज दिल्ली में कुछ राहत
https;-स्व-सहायता समूहों की सामग्रियों को मिलेगा एक प्लेटफार्म ‘‘हमर विरासत’’ सिरपुर के ब्रांड़ नाम से
https;-जनरल बिपिन रावत ने संभाला चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ का पदभार
https;-शराब कारोबारी विजय माल्या को झटका