उत्तर बस्तर कांकेर-खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 मंे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु उपार्जन केन्द्र बांदे के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सी.पी. देहारी को बान्दे काॅलोनी और पखांजूर के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी आर.एन. बैनर्जी को धान खरीदी हेतु उपार्जन केन्द्र पखांजूर का निरीक्षण पर्यवेक्षण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उपार्जन केन्द्र बान्दे काॅलोनी और पखांजूर के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सी.पी.देहारी बांदे तथा नोडल अधिकारी एवं आर.एन. बैनर्जी पखांजूर द्वारा स्टेकिंग के नीचे विधिवत डनेज नहीं लगवाया गया एवं स्टेकिंग विधिवत नहीं कराया गया। नये पुराने बारदानों को नियमानुसार कृषकांे को नहीं दिलाया गया तथा बारदानों के स्टाॅक पंजी का नियमित संधारण नहीं किया गया था, जिसका पर्यवेक्षण उनके द्वारा नहीं किया गया। उक्त दोनों ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के द्वारा सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं अनियमितता बरतने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9 के उपनियम (1) के तहत् कलेक्टर के.एल. चैहान ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निलंबन अवधि में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सी.पी. देहारी का मुख्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय दुर्गूकोंदल और आर.एन. बैनर्जी का मुख्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय अंतागढ़ नियत किया गया है, इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
कलेक्टर एवं एसपी ने धान खरीदी केंद्रों का किया निरिक्षण, कोचियों बिचौलियों में मचा हड़कंप https://t.co/e6XQA59JhQ via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 20, 2019