Home खेल दो बार के ओलंपिक चैंपियन लिन डैन ने बैडमिंटन से संन्‍यास लेने...

दो बार के ओलंपिक चैंपियन लिन डैन ने बैडमिंटन से संन्‍यास लेने की घोषणा की

डैन सर्वकालिक महान बैडमिंटन खिलाड़‍ियों की श्रेणी में शामिल हैं

430610_070700

चीन की ओर से दो बार ओलंपिक चैंपियन The olympics बन चुके लिन डैन ने शनिवार को बैडमिंटन से संन्‍यास Retirement लेने की घोषणा की, लिन डैन अपने करियर में पांच बार विश्‍व चैंपियनशिप स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। शनिवार को 36 साल की उम्र में बैडमिंटन से संन्‍यास Retirement  की घोषणा की। डैन सर्वकालिक महान बैडमिंटन खिलाड़‍ियों The players की श्रेणी में शामिल हैं।

चीचीन के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार के ओलंपिक बैडमिंटन चैंपियन लिन डैन ने शनिवार को संन्‍यास की घोषणा की। 36 वर्षीय इस बैडमिंटन खिलाड़ी ने 2000 से खेलना शुरू किया था। लिन डैन ने 2008 और 2012 ओलंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीता। लिन डैन ने सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की।

दो बार ओलंपिक The olympics गोल्ड मेडलिस्ट और पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन लिन डैन का 20 साल लंबा शानदार Fabulous करियर इस तरह से खत्म हुआ। लिन डैन को सर्वकालिक महान सिंगल्‍स खिलाड़‍ियों में से एक माना जाता है। 2008 में बीजिंग और 2012 में लंदन ओलंपिक्‍स में सिंगल्‍स के गोल्‍ड मेडल जीते।

उन्‍होंने बैडमिंटन के 9 प्रमुख खिताब The title जीते, जिसमें विश्‍व चैंपियनशिप के पांच गोल्‍ड मेडल शामिल हैं। लिन डैन ने 2006, 2007, 2009, 2011 और 2013 वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 2005, 2006 में उन्होंने वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 2019 में लिन डैन ने अपने करियर का दूसरा मलेशिया ओपन खिताब जीता था। 

To Read More News, See At The End of The Page-

जुड़िये हमसे :-***

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU